अभी चल रहे खेलो का त्यौहार आइपीएल (ipl) टूर्नामेंट ने बिहार के एक युवक की किस्मत ही बदल डाली मोबाइल एप से ड्रीम एलेवन (dream 11) में अपनी टीम बनाकर सैलून चलाने वाला एक युवक रातो-रात करोड़पति (crorepati) बन गया | इस सब में बड़ी बात यह है कि ड्रीम इलेवन (dream11) में टीम बनाने के लिए उसने पचास रुपये लगाए थे और अब उसे तीस फीसदी की कटौती कर कुल 70 लाख रुपये मिलेंगे. उसे आइपीएल (ipl) की तरफ से आधिकारिक फोन (official call) भी आ चुका है | और इसे बता दिया गया है की दो से तीन दिन के अन्दर इसके खाते पर इसके इनाम की राशी भेज दी जाएगी |

First Bihar - जन परिवार की नीतीश से गुहार ,बच्चों को बचा लीजिये | | Facebook

बिहार (bihar) के मधुबनी (madhubani) जिले के एक बाल काटने की दुकान चलाने वाले अशोक कुमार की आईपीएल (ipl) ने रातों-रात किस्मत बदल दी, वो पूरी रात सो नहीं पाये, उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि कल तक दूसरे बाल काटने और दाढी बनाने वाले अशोक अब करोड़पति बन चुके हैं, आईये जानते इस मामले को पुरे विस्तार से की उन्होंने 50 रुपये को करोड़ो में कैसे बदला |

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

kkr vs csk के बीच मैच था

दरअसल ये मामला केकेआर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गये मुकाबले का है, इस मुकाबले को धोनी की टीम ने अंतिम गेंद पर 2 विकेट से जीता था, अशोक के द्वारा बनायी गयी टीम के सभी खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उन्हें करोड़पति बना दिया. अशोक ने कहा कि इससे पहले भी वह कई बार ड्रीम एलेवन में टीम बना चुके हैं. पर कभी उसे इनाम नहीं मिला था. अशोक को 30 प्रतिशत टैक्स (tax) कटने के बाद 70 लाख की राशि मिलेगी. वहीं फोन द्वारा उसे एक से दो दिन में उनके खाते में इनाम का पैसे भेज दिये जाने की बात कही गयी है | जब लोगो ने अशोक से पूछी तो अशोक ने बताई हम कभी नहीं सोचे थे | की हम इतना बड़ा रकम जीत पाएंगे |

ड्रीम ११ (Dream ११)' ने जिंकले आयपीएल (IPL) २०२० चे शीर्षक प्रायोजक अधिकार

अशोक बताये की हम बहुत खुश है हम कभी सोचे भी नहीं थे की इतना बड़ा इनाम हमें मिलेगा उनसे पूछे जाने पर वो बताये की हम इस इनामी राशी से अपने बचे उधारी को चुकता करूँगा और अपने परिवार के लिए एक अच्छा शा घर बनबाउगा और आगे उन्होंने बताया की  मैं नाई का अपना काम पसंद करता हूं, इसे आगे भी जारी रखूंगा,

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...