aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 7 5 1

अभी चल रहे खेलो का त्यौहार आइपीएल (ipl) टूर्नामेंट ने बिहार के एक युवक की किस्मत ही बदल डाली मोबाइल एप से ड्रीम एलेवन (dream 11) में अपनी टीम बनाकर सैलून चलाने वाला एक युवक रातो-रात करोड़पति (crorepati) बन गया | इस सब में बड़ी बात यह है कि ड्रीम इलेवन (dream11) में टीम बनाने के लिए उसने पचास रुपये लगाए थे और अब उसे तीस फीसदी की कटौती कर कुल 70 लाख रुपये मिलेंगे. उसे आइपीएल (ipl) की तरफ से आधिकारिक फोन (official call) भी आ चुका है | और इसे बता दिया गया है की दो से तीन दिन के अन्दर इसके खाते पर इसके इनाम की राशी भेज दी जाएगी |

Also read: पूरा सज-धजकर बारात लेकर निकल रहा था दूल्‍हा, उधर प्रेमिका कर रही थी इंतजार सामने आते ही चेहरे पर फेंका एसिड, उसके बाद…

First Bihar - जन परिवार की नीतीश से गुहार ,बच्चों को बचा लीजिये | | Facebook

बिहार (bihar) के मधुबनी (madhubani) जिले के एक बाल काटने की दुकान चलाने वाले अशोक कुमार की आईपीएल (ipl) ने रातों-रात किस्मत बदल दी, वो पूरी रात सो नहीं पाये, उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि कल तक दूसरे बाल काटने और दाढी बनाने वाले अशोक अब करोड़पति बन चुके हैं, आईये जानते इस मामले को पुरे विस्तार से की उन्होंने 50 रुपये को करोड़ो में कैसे बदला |

Also read: ट्रक पर रखा था हवाई जहाज उसे देखने के लिए सड़क पर जुट गई भारी भीड़, लोग बोले जिंदगी में पहली बार इतना पास से देखे है!

kkr vs csk के बीच मैच था

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

दरअसल ये मामला केकेआर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गये मुकाबले का है, इस मुकाबले को धोनी की टीम ने अंतिम गेंद पर 2 विकेट से जीता था, अशोक के द्वारा बनायी गयी टीम के सभी खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उन्हें करोड़पति बना दिया. अशोक ने कहा कि इससे पहले भी वह कई बार ड्रीम एलेवन में टीम बना चुके हैं. पर कभी उसे इनाम नहीं मिला था. अशोक को 30 प्रतिशत टैक्स (tax) कटने के बाद 70 लाख की राशि मिलेगी. वहीं फोन द्वारा उसे एक से दो दिन में उनके खाते में इनाम का पैसे भेज दिये जाने की बात कही गयी है | जब लोगो ने अशोक से पूछी तो अशोक ने बताई हम कभी नहीं सोचे थे | की हम इतना बड़ा रकम जीत पाएंगे |

Also read: अब गरीब मजदूर को भी आसानी से कम कीमत में स्टेशन पर मिलेंगे खाना और पानी मात्र 3 रुपया में स्वच्छ पानी और इतने में खाना, जाने….

ड्रीम ११ (Dream ११)' ने जिंकले आयपीएल (IPL) २०२० चे शीर्षक प्रायोजक अधिकार

अशोक बताये की हम बहुत खुश है हम कभी सोचे भी नहीं थे की इतना बड़ा इनाम हमें मिलेगा उनसे पूछे जाने पर वो बताये की हम इस इनामी राशी से अपने बचे उधारी को चुकता करूँगा और अपने परिवार के लिए एक अच्छा शा घर बनबाउगा और आगे उन्होंने बताया की  मैं नाई का अपना काम पसंद करता हूं, इसे आगे भी जारी रखूंगा,

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...