बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मुखिया, सरपंच, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य समेत 6 पदों के लिए एकसाथ चुनाव होने वाला है. लेकिन अब तक चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हो पाया है. हालांकि सभी उम्मीदवार जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पंचायत चुनाव इसबार बैलेट पेपर से नहीं ईवीएम से होने वाला है. लेकिन ये मामला अब फंस गया है. जिसके कारण चुनाव के तारीखों के एलान में देरी हो रही है. देरी ही नहीं काफी देरी हो रही है. क्योंकि 2016 में 24 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव हो गया था.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

गौरतलब हो कि पटना हाईकोर्ट में बिहार और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर याचिका दाखिल की गई है. इसपर फिलहाल कोई फैसला नहीं आया है. आपको बता दें कि अब तक 7 बार फैसला टाला जा चुका है. 

इस बार 21 अप्रैल को यदि हाईकोर्ट अपना फैसला सुना देता है तो चुनाव प्रक्रिया को पूरा होने में अगस्त तक का समय लग सकता है.

दरससल बिहार में इसबार पंचायत चुनाव में ईवीएम मशीन से वोटिंग कराने की तैयारी है लेकिन मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण आयोग को भारी मुश्किलों से गुरजना पड़ रहा है. 

मिली जानकारी के मुताबिक मुखिया पद के चुनाव के लिए कुल 29, सरपंच के लिए 19, वार्ड सदस्य के लिए 5 और पंचायत समिति के लिए 10 सिंबल निर्धारित किये गए हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...