aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 16 4

भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार जाने-माने कालाकार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ को आज पूरा यूपी बिहार ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी इनकी फैन following बहुत है | इन्होने अपने कलाओ से सबको प्रभावित करते है | पर अपने दमदार स्टाइल और गानों के दम पर इन्होंने आज गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली है| लेकिन अगर ऐसा जिंदगी की बात करें तो इनके लिए यह मुकाम हासिल करना उतना आसान नहीं था| शुरुआती दिनों में निरहुआ ने ऐसा वक्त भी देखा था जब इनके घर पर दो वक्त की रोटी भी नहीं हुआ करती थी | और आज निरहुआ करोड़पति के लिस्ट में गिने जाते है |

दिनेश लाल यादव का जन्म 2 फरवरी 1979 को गाजीपुर के एक छोटे से गांव टंडवा में जन्मे निरहुआ का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है| उनके पिता एक मजदूर हुआ करते थे जिन्हें सिर्फ मजदूरी करके परिवार के कुल 7 लोगों का पेट पालना पड़ता था| हालांकि आज उन परिस्थितियों से ऊपर उठकर निरहुआ ने आज अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर ली है|

बात करें अगर इनकी शिक्षा की तो निरहुआ उतने अछे पढ़े लिखे नहीं है क्योंकि इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था | कोलकाता में इनके शुरुआती पढ़ाई हुई है| उन दिनों इनके पिता इनकी पढ़ाई की खातिर कोलकाता में आकर रहने लगे थे और वहां पर उन्हें एक झोपड़ी में रहना पड़ता था जहां पर उनके लिए राशन का इंतजाम करना भी बेहद मुश्किल काम था| लेकिन दिनेश लाल यादव ने उस कठिन वक्त में भी हिम्मत नहीं हारी और उसी की बदौलत आज निरहुआ उया जगह पंहुच गए है जो अच्छे – अच्छे लोगो का सपना होता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...