aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 107

हमारे प्यारे बिहार (bihar) में भी अब दूसरे प्रदेशों की तरह CNG और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो गया है, राजधानी पटना (Patna) में कई दर्जन एडवांस बसें चलायीं जा रही है लेकिन बहुत ही जल्द राजधानी पटना के अलावे राज्य के अलग अलग शहरों में भी सड़कों पर सीएनजी (CNG) बसें दौड़ती देखेगी। जिससे लोगो को कहीं आने-जाने में मदद मिलेगी |

IMG 20211227 144511

ये सभी जिलो में बसों का परिचालन होगा

पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार (pavan kumar) शांडिल्य ने कहा कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में शीघ्र ही सीएनजी (CNG) संचालित सौ बसें आने वाली हैं, जिसमें 25 बसें भागलपुर को मिलेंगी, मुजफ्फरपुर और गया को 20-20 बसें मिलेंगी। साथ ही दरभंगा और मधुबनी (madhubani) को भी बसें दी जाएँगी। इन जिलों में जल्द ही सीएनजी रिफलिंग स्टेशन (CNG Refilling Station) भी बनवाए जाएंगे। जिससे लोगो को बस पकड़ने की एक ठिकाना मिल जाएगा और लोग आसानी से सफ़र कर सकते है |

ख़त्म होगी प्रदुषण की समस्या

सीएनजी संचालित बसों का परिचालन पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी उपयोगी है तो दूसरी तरफ सीएनजी संचालित बसों में यात्रियों का सफर काफी आरामदायक होता है। सीएनजी (CNG) बस आने के बाद प्रदूषण की समस्या में भी कमी आयेगी। क्योंकि न डीजल डालेगा न धुँआ निकलेगा न प्रदुषण होगा |

IMG 20211227 144852

बस यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सेवा का लाभ

आपको बता दे कि फिलहाल पटना (patna) में संचालित बसों में जीपीएस, सीसीटीवी, पैनिक बटन, आदि आधुनिक सुविधाएँ दी गई है, यात्रियों को मार्गों की जानकारी के लिए बस के अंदर एवं बाहर कुल 4 चार डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. बसों के अंदर मोबाइल चार्ज करने की भी व्यवस्था है। बसों में पैनिक बटन उपलब्ध है, जिसे आपातकालीन स्थिति (emergency setuation) में उपयोग किया जा सकता है. सभी बसों में सुरक्षा हेतु 3-3 सीसीटीवी कैमरा (cctv camera) उपलब्ध है। जिससे लोग बस के अन्दर खुद को सेफ (safe) समझते है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...