aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 49 4

बिहार के लाल कटिहार के रहने वाले शुभम पुरे देश के सबसे कठिन परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) एग्जाम 2020 में टॉप करने के बाद शुभम कुमार (Shubham Kumar) पहली बार अपने गांव पहुंचे रविवार को शुभम के कटिहार (Katihar) जिले के कदवा प्रखंड के कुमरही गांव लौटने पर उनके परिजनों और ग्रामीणों ने बैंड-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया | पुणे (Pune) में नौकरी कर रहे शुभम यूपीएससी में टॉप (UPSC Topper) करने के बाद पहली बार अपने गांव आए हैं |इस मौके पर गांववालों ने जयकारे लगाते हुए उनका जबरदस्त स्वागत किया, और अगले कई दिन भी गांव में ऐसे ही जश्न मनाने की बात कही | उनके गाव वाले बताते है की ये सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पुरे बिहार की गौरवान्वित करने वाली बात है हमें गर्व है की शुभम जैसे बच्चे हमारे गाव में है |

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

UPSC Topper Shubham Kumar Said Dream To Join IAS Serve Underprivileged  Realised - IAS में शामिल होने और वंचितों की सेवा करने का सपना साकार: UPSC  टॉपर शुभम कुमार ने कहा |

शुभम कुमार जब अपने गाव में प्रवेश किये तो उनके साथ लोगो ने सेल्फी लेने के लिए हुरदंग कर दी सबसे ज्यदा तो युवा लोग इन सबसे से होते हुए शुभम जब अपने घर पहुंचे तो दहलीज पर उनकी मां ने उन्‍हें तिलक लगाकर और फूल-मालाएं पहना कर अपने होनहार बेटे को गले से लगा लिया | वहां मौजूद लोग मां की ममता देख कर भावुक हो उठे

shubham kumar all india topper: UPSC Topper Shubham kumar ne kaise hasil ki  ye kamyabi janiye unse judi 5 badi baatein : 17 नहीं करीब 8 घंटे पढ़ाई करके  टॉपर बने कटिहार

इससे पहले, रविवार को दिल्ली से फ्लाइट से बागडोगरा पहुंचे शुभम को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे उनके पिता अपने बेटे को देखते ही रो पड़े. शुभम भी खुद को रोने से रोक न सके और उनके भी प्यार के आंसू छलक उठे. यहां से शुभम सड़क मार्ग से कटिहार के लिए रवाना हुए | रास्ते में वो कुछ समय के लिए किशनगंज में रूके | शुभम यहां किशनगंज डीएम के आवास पहुंचे |

जहां जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी | सभी को शुभम के ऊपर गर्व है बता दे की बिहार के कटिहार के लाल शुभम ने देश के सबसे कठिन परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) में अपना पहला स्थान लाकर अपने साथ साथ पुरे बिहार का नाम रौशन किया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...