aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 41 4

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे स्टेशनों पर टिकटों के लिए बुकिंग काउंटर पर भीड़ जमा होने से बचने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) के जरिये टिकट बुकिंग की सुविधा फिर से शुरू कर दी है

Also read: Gold Price Today : एका-एक गिर गया सोना चांदी का दाम कीमत जान खुश हो जायेंगे आप, जाने कितनी कम हुई कीमत

इंडियन रेलवे ने यह फैसला कुछ स्थानों पर पैसेंजर ट्रेन सर्विस (Passenger Train Service) शुरू करने को देखते हुए लिया है. यूटीएस ऑन मोबाइल (UTS On Mobile) ऐप के जरिये टिकट बुकिंग दोबारा ओपन होने पर हजारों रेल यात्रियों को सहूलियत होगी

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

UTS On Mobile ऐप के जरिये आप भी आसानी से घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. UTS On Mobile ऐप एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईफोन के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. आइए जानें पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस –

Also read: Namo Bharat Train : वन्दे भारत के बाद पेश है नमो भारत ट्रेन 30 मिनट में आपको पंहुचाएगी दिल्ली, 160 KM प्रति घंटे की देती है शानदार स्पीड!

  1. सबसे पहले आपको UTS on Mobile ऐप को GPS परमिशन देनी होगी. ऐसा करने आप अपने शहर यानी 10 किलोमीटर के दायरे से टिकट बुक कर पाएंगे.
  2. मोबाइल ऐप के लिए UTS पर नाम, मोबाइल नंबर और दूसरी जरूरी बेसिक जानकारी देनी होगी.
  3. रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा.
  4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद UTS On Mobile ऐप के लिए आपकी ID और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा. इस आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप अनारक्षित जनरल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं |
  5. UTS ON MOBILE app से जनरल टिकट बुक कराने पर आपको एक पीएनआर नंबर दिया जाएगा. एक पीएनआर नंबर पर आप 4 टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट के पैसे का पेमेंट डिजिटल मोड में किया जा सकता है |

Also read: बिहार के इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मिलेगी गर्मी से राहत जान लीजिये अपने क्षत्रों का हाल

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...