aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 3 6

बिहार में बढेगा बस की किराया जी हाँ अब बिहार (bihar) के लोगो को जेब पर एक और बड़ा झटका लगने वाला है | जानकारी के अनुसार बिहार परिवहन विभाग में अपने सरकारी प्राइवेट बसों के किराए के लिए बिहार में बस के किराया के लिए नई दर की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि बिहार में अगले महीने से बसों के किराए में वृद्धि कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार (according to the information) क्षेत्रीय परिवहन निगम की अनुमति के बाद बढ़े हुए किराए की दरों पर मोहर लग जाएगी और बसों के किराया में वृद्धि हो सकती है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

कितना बढेगा बिहार में बस की किराया :

बिहार में बस की किराया बढ़ने वाली है | मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार (bihar goverment)ने लंबी दूरी के साथ-साथ बिहार परिवहन निगम शहरों में चलने वाली बस के लिए छोटी बच्चों (smoll child) के लिए भी बस की किराया बढ़ाने जा रही है। कहा जा रहा है कि बस की नए किराए के बाद बिहार (bihar) के लोगों की जेब पर कम-से-कम 15 से 20 रुपये का अधिकबस का किराया देना होगा। बताया जा रहा है की इस महीने के पहली तारीख से बसों की दाम बढ़ने वाली है | बात करे बस की नई दरों की तो यह बस की किराया डीलक्स, एसी, वल्वो व नगर बस सेवा की बसों के लिए भी लागू होगा |

बिहार: प्राइवेट और सरकारी बसों का बढ़ेगा किराया, जानिये अगले महीने से  यात्रा में कितने रुपये का बढ़ेगा बोझ » Samastipur Live

जिनमें बस सेवा के लिए 1.5 रुपया प्रति किमी, डीलक्स बस (delux bus) सेवा के लिए 1.70 रुपये प्रति किमी, डीलक्स एसी बस के लिए दो रुपये प्रति किमी और वाल्वो और मर्सिडीज बसों के लिए 2.50 रुपये प्रति किमी की दर से नया किराया बढ़ाया जा रहा है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...