Site icon First Bharatiya

दरभंगा में एयरपोर्ट बनने का दिखा असर, एक साल में आधे हो गए पटना एयरपोर्ट के पैसेंजर

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 9 3

बिहार की राजधानी पटना स्थित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को तो आप जानते ही होंगे| लेकिन बता दे की पटना हवाई अड्डे को लेकर माना यह जा रहा है| की यात्रियों की भीड़ अब घटने लगी है| इसकी बड़ी वजह है दरभंगा एयरपोर्ट जब से यह एयरपोर्ट बना है| तब से कई शहरों के लिए हवाई सेवा का शुरू होना माना जा रहा है| इसके साथ ही दिल्ली से पटना आने वाले या पटना से दिल्ली जाने वाले विमानों में भी यात्रियों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है |

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

उत्तर बिहार के लोग नहीं आ रहे हैं पटना एयरपोर्ट

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

बताते चले की पटना एयरपोर्ट पर कई बर्षो से टैक्सी चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले ड्राइवर भी इस बात को बखूबी मानते है| टैक्सी चलाक का कहना हैं कि उत्तर बिहार के यात्री अब पटना एयरपोर्ट से सफर नहीं करते हैं| पटना एयरपोर्ट से टैक्सी चलाने वाले दिनेश साव का कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट जब से बना है तब से यहा बहुत फर्क पड़ा है| जिससे अब यात्री कम आ रहे है, जिस वजह से उन लोगों की कमाई भी कम हो गई है|

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

कई जिलों के लोगों को पसंद आ रहा है दरभंगा एयरपोर्ट 

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

जानकारी के लिए बता दे की दरभंगा एयरपोर्ट से देश के कई शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध हो गई है| दरभंगा एयरपोर्ट से अब मिथिलांचल ही नहीं कोसी क्षेत्र से लेकर सीमांचल की बड़ी आबादी भी हवाई यात्रा करना पसंद कर रही है| दरभंगा एयरपोर्ट की इन सब क्षेत्र से अच्छी कनेक्टिविटी भी इसका एक कारण है| एनएच 57 के किनारे बने दरभंगा एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा किशनगंज, और कटिहार सहित नेपाल के तराई क्षेत्र का भी आवागमन सुगम है. अधिकांश लोग दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं|

Exit mobile version