aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 3 3

आईपीएल 2021 में इस समय दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच जारी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने उछल कूद मचा दी। इस बॉलर ने रॉकेट की रफ्तार से ऐसी गेंद फेंकी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे हैं।

जिन्होंने अपनी आग उगलती गेंद से पहले ही ओवर में दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट निकाला । उन्हें दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा। एनरिच नोर्ट्जे ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान दूसरे ओवर की तीसरी गेंद 151.71 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी, जो अब तक इस सीजन की सबसे तेज गेंद है।

delhi capitals anrich nortje ipl twitter 3 oct 2020 1601807441

इस गेंदबाज ने डाली IPL 2021 की सबसे तेज गेंद 

उन्होंने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद 151.71 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी, जो अब तक इस सीजन की सबसे तेज गेंद है।. तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले नोर्ट्जे की 147 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड वाली गुड लेंथ गेंद को वॉर्नर ने स्क्वायर लेग की ओर धकेलना चाहा, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद हवा में उठकर प्वॉइंट के फील्डर अक्षर के हाथों में चली गई।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...