बॉलीवुड के जाने माने अभिनेत्री राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की परिवार लगभग दप महीने बाद आज राहत की सांस ले सकती है | बता दे की आग से लगभग दो महीने पहले 18 जुलाई को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुयी थी मुंबई पुलिस के द्वारा राज कुंद्रा पर आरोप है की वो अश्लील फिल्मो के निर्माण और वितरण में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था | इसके बाद राज कुंद्रा के जमानत हेतु कोर्ट में याचिका भी दी गयी थी | लेकिन कोर्ट ने उसको भी ख़ारिज कर दिया | और राज कुंद्रा को आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था |

लेकिन इस मामले में राज कुंद्रा को फिलहाल जमानत मिल चुकी है | और वह मंगलवार की अहले सुबह जेल से रिहा भी हो चुके है | राज के साथ उनके बिजनेस पार्टनर रयान थोर्प को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई |

बता दे की अपने पति के जेल जाने केबाद शिल्पा शेट्टी बहुत परेशान दिख रही थी | और वो कुछ दिन पहले वैष्णो देवी भी गयी थी | और वो वहां मीडिया वाले से भी बात की थी उनका खान था की हमें माता ने बुलाया है | और हम यहाँ आकर बहुत खुश है | और मै यहाँ आकर अपने परिवार के सुखी संपन्न रहने की कामना माता से करती हू |

View this post on Instagram

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)

लम्बे समय से चप्पी सधी शिल्पा ने अपने पति को जेल से आने के बाद अपनी मुह खोली और अपने इन्स्ताग्राम स्टोरी के जरिये फैंस को प्रतिक्रिया दी दरअसल शिल्पा शेट्टी ने अपने स्टोरी में एक सुन्दर सी इन्द्रधनुष की फोटो शेयर की और उसका कैप्शन में उन्होंने लिखा की इंद्रधनुष ये साबित करता है की कितनी भी बुरी समय क्यों न हो हमेशा उसमे भी खूबसूरती दिखती है | इसका प्रतीक इन्द्रधनुष है |

वहीं शिल्पा फिलहाल सुपर डांसर 4 को जज कर रही हैं. इसके बाद एक्ट्रेस इंडियाज गॉट टैलेंट को जज करेंगी. जिसका प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया था. शो को पहले मलाइका अरोड़ा, किरण खेर और करण जौहर जज कर रहे थे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...