भारतीय रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. साथ में 17 जोड़ी यानी 34 ट्रेनों को लेकर रेलवे ने अच्छी खबर दी है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि बिहार, बंगाल, यूपी, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र आदि रूट्स की 34 ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है.

स्पेशल किराया से जेब ढीली

आपको बता दे की इन ट्रेनों में यात्रियों को पहले से करीब डेढ़ गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन 34 ट्रेनों में से कई ट्रेनें दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 तक चलाई जाएंगी. वहीं कई ट्रेनें जून और जुलाई 2022 तक चलाई जाएंगी। स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को स्पेशल किराया देने होगा। 

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

इन ट्रेनों को किया गया है विस्तारित

09451  गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल हर शुक्रवार को 
09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक प्रत्येक सोमवार को 
02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 
02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सहरसा से प्रत्येक मंगलवार को 
09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक प्रत्येक सोमवार को 
09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट पटना से प्रत्येक बुधवार को
09313 इंदौर-पटना स्पेशल प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को 
09314 पटना-इंदौर स्पेशल बुधवार एवं शुक्रवार को 
09321 इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल इंदौर से प्रत्येक शनिवार को 
09322 पटना-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल पटना से प्रत्येक सोमवार को
09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल अगले वर्ष 25 जून तक
09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक अगले वर्ष 27 जून तक 
02987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट अगले वर्श एक जुलाई तक 
02988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट 30 जून तक 
02495 बीकानेर-कोलकाता स्पेशल अगले वर्ष 30 जून तक
02496 कोलकाता-बीकानेर स्पेशल एक जुलाई तक  
08181 टाटा-थावे विशेष का विस्तार 31 दिसंबर
08182 थावे-टाटा विशेष गाड़ी दो जनवरी तक 
08183 टाटा-दानापुर विशेष का विस्तर 31 दिसंबर तक 
08184 दानापुर-टाटा विशेष का विस्तार एक जनवरी तक
08625-26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया विशेष एक जनवरी तक
08623-24 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर विशेष तीन जनवरी तक 
02583-84  हटिया-आनंद विहार टर्मिनस-हटिया स्पेशल 31 दिसंबर तक 
02585-86 सांतरागाछी-आनंद विहार-सांतरागाछी स्पेशल 28 दिसंबर तक 
08103-04 टाटा-अमृतसर-टाटा स्पेशल 31 दिसंबर
02871-72 इस्लामपुर-नई दिल्ली-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन दो जनवरी तक

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...