फिल्म जगत के बॉलीवुड के सबसे स्टार प्रचारक स्टार एक्टर नाना पाटेकर करोड़ों के मालिक हैं काहे तो वैसे लेकिन जीते हैं बिल्कुल आम आदमी की तरह जिंदगी उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से एक डायलॉग से लेकर एक से एक सुपर हिट मूवी निकालें है |

बता दे नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुआ था और  बॉलीवुड में नाना पाटेकर ने फिल्म “गमन” से  डेब्यू किया था और इन्होने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है और वही फिल्म क्रांतिवीर और तिरंगा में  नाना पाटेकर ने  अपने दमदार एक्टिंग और शानदार डायलाग से काफी ज्यादा पोपुलर हुए थे |

वही मीडिया के हिसाब से माने तो नाना पाटेकर के पास अभी 75 करोड़ की संपत्ति है और एक फार्महाउस जोए का आलिशान है जो खूब भव्य है वह 25 एकड़ में फैला हुआ है |

हम आपको बता दें कि इस फार्म हाउस में 7 कमरे हैं और एक बड़ा सवाल है जिसमें नाना पाटेकर अपना नाम जिंदगी की तरह अपनी हर रोज यही बिताते हैं और अपनी खाना-पीना चावल दाल गेहूं सब यही रखते हैं |

नाना पाटेकर ने बॉलीवुड के आलवा कई मराठी फिल्मो में भी काम किया है और काफी नामा और शोहरत कमाए है और आज  नाना पाटेकर की उम्र 70 साल  हो चुकी है |

पर इस उम्र में भी नाना पाटेकर काफी फिट और फाइन नजर आते है  और वही आज के समय में नाना पाटेकर कोई भी फिल्म साइन करते है तब इसके लिए वे करीब 1 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते है |

वही बात करें नाना पाटेकर के परिवार की तो इनकी पत्नी का  का नाम नीलकांति है और इनका एक बेटा भी है जिसका नाम मल्हार है  जो की फिल्म डायरेक्शन में अपना करियर बनाया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...