aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 56 6

अक्सर लोग करते है की बुरी नज़र से बचने के लिए निम्बू मिर्च अपने वहां में लटकाते है | लेकिन अब दिल्ली पुलिस इसके खिलाफ करवाई करेगी दिल्ली पुलिस का कहना है की लोग अपने वहां में निम्बु मिर्च लटका कर क़ानून के आँखों में धुल झोकते है | उन्होंने आगे बतलाया की कुछ लोग अपने वहां के नंबर प्लेट पर जान बूझ ऐसा करते है | जिससे नंबर नही दीखता है | ना ही सीसीटीवी में आ पति है ऐसा करके वो ट्रैफिक नियम का तो उलंघन करते ही है और बड़े बड़े घटना को भी अंजाम देते है | अब ऐसे लोगो को दिल्ली पुलिस नहीं बक्सेगी | इसके खिलफ सकत से सकत कार्यवाही होगी |

बता दे की नोयडा उत्तरप्रदेश गाज़िया बाद समेत वहां लगभग दो लाख से भी ऊपर गारिया एक दिन में दीली के मुख्य मार्ग से होकर गुजरती है | जिनमे से बहुत लोग ऐसे भी होते है जो अपने गाडी के नंबर प्लेट के सामने निम्बू मिर्च और रिबन काली पट्टी इत्यादि लगाये होते है | जिससे उनकी गाडी की नंबर सीसीटीवी में नहीं आ पति है जो की ट्रैफिक नियम का सरासर उलंघन है | लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने ऐसे चकमा देने वाले वाहन चालको को चेतावनी दे दी है | ऐसा पकडे जाने पर ५००० तक के जुर्माना भी भरना पर सकता है |

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

ट्रैफिक नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति गाडी के नंबर प्लेट से छेडछाड करे तो उसे पांच हजार तक के जुर्माना भी भरना पर सकता है | अगर उसने फिर इस गलती को दोहराया तो उसका जुर्माना दोगुना हो जायेगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...