Site icon First Bharatiya

अच्छी खबर : गांधी मैदान, राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित पटना के इन जगहों पर मिलेंगे 15 रुपये में भरपेट भोजन

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 54 3

राजधानी पटना में एक अच्छी पहल की शुरुआत की गयी है जिसमे गरीब असहाय रिक्शा चालक ठेले चलाने वालो को उतने पैसे नहीं होते की वो किसी होटल में जाके भर पेट खाना खा सके | इसीलिए राजधानी पटना के लगभग 20 से ऊपर जगहों पर मात्र 15 रुपयों में भर पेट भोजन की वयवस्था की है | इसका उद्घाटन मेयर सीता साहू ने किये है |और उन्होंने बताया है की इससे लोगो की बड़ी मदद मिलेगी | अब लोग कम खर्च में भर पेट भोजन कर सकेंगे |

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

मेयर ने आगे कहा कि बचत के साथ ही उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. ऐसे लोग कुछ बचत कर पायेंगे. निगम की ओर से शहर में 20 जगहों पर यह व्यवस्था होगी. इसमें पटना नगर निगम के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बस स्टैंड के साथ शहर के कई प्रमुख हिस्सों को शामिल किया गया है | जिससे लोगो को भरपूर मदद मिल सकेगी |

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

संस्था भामाशाह फउंडेशन की तरफ से जगह का चयन किया गया है. गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास 15 रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली योजना के उद्घाटन के अवसर पर मेयर सीता साहू ने उक्त बातें कही. इस मौके पर मेयर,डिप्टी मेयर व निगम के अधिकारियों ने भोजन का स्वाद चखा है |

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

गाय घाट में शुरू हुई थी व्यवस्था- इससे पहले ट्रायल के लिए शहर में गरीब मजदूरों व सफाईकर्मियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए गाय घाट स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा से इस योजना की शुरूआत हुयी थी. वहां भी भामाशाह फाउंडेशन की ओर से 15 रुपये में भोजन की थाली परोसी जा रही है. इसमें दिन में चावल, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार मिलता है. वहीं रात में 15 रुपए में पांच रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार दिया जाता है.

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

भोजन की थाली के उद्घाटन के अवसर पर डिप्टी मेयर रजनी देवी , स्थायी समिति के सदस्य मुन्ना जयसवाल,आशीष कुमार सिन्हा व दीपा रानी खान, पार्षद पिंकी यादव,माला सिन्हा,शोभा देवी,उप नगर आयुक्त राकेश झा व अभिषेक आंनद, कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह,भामाशाह फाउंडेशन के संयोजक विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे|

Exit mobile version