बीते दिन दिल्ली और चेन्नई के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ था जिसमें टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शा ने खेली शानदार पारी शिखर धवन ने 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 85 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली की जीत का सफर बहुत आसान हो गया|

और शिखर धवन ने बहुत सारे रिकॉर्ड को अपने नाम की है जिस तरह से उसने एक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा चौक मारने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं उन्होंने कल चेन्नई खिलाफ 10 चौका मारकर 600 चौके मारने वाले पहले बल्लेबाज बने वह दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर 510 चौके मार चुके हैं और तीसरे नंबर पर 507 चौके मारकर विराट कोहली के तैनात है |

आइपीएल में सबसे ज्यादा चौके-

601 चौके- शिखर धवन

510 चौके- डेविड वार्नर

507 चौके- विराट कोहली 

शिखर धवन ने Tori आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड चेन्नई खिलाफ सबसे ज्यादा रन मारने वाले विराट कोहली 901 रन मारे जब कि अब उनका रिकॉर्ड तोड़कर कर शिखर धवन चेन्नई खिलाफ 910 रन मारने वाले वाले वाले वाले और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद है जिन्होंने 749 रन मारे |

आइपीएल में सीएसके के खिलाफ शिखर धवन ने 8वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया। ऐसा कमाल विराट कोहली भी कर चुके हैं और ये दोनों बल्लेबाज सीएसके के खिलाफ 8-8 बार आइपीएल में 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...