aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 43 3

अगर हम भारत की बात करे तो यहाँ सेलेब्रेटी की कोई कामी नहीं है | बहुत एक्टर ऐसे भी है | जो अपना बचपन से बुढ़ापा बिता देते है | शो में हम आज बात करने बाले है हरियाणा के मशहूर सेलिब्रेटी सपना चौधरी के बारे में सपना चौधरी सिर्फ हरियाणा ही नही बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों में अपना धमाल मचाई है | इनके दीवाने सोशल मेदेअसे लेकर सारे प्लेटफोर्म पर है ये अपनी डांस से सभी को अपनी और आकर्षित करती है | अक्सर लोगो की मन में चाह होती है जो की आखिर इन एक्टर की कितनी सालेरी और कितनी जायदाद की मालिक होते है ये एक्टर

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हुआ था. सपना चौधरी का बचपन बेहद गरीबी में बीता था इसलिए वह आठवीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाई. हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्ट्रेस की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई इसलिए उन्होंने स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया था. उनका मशहूर गाना ‘तेरी अंखियों का यो काजल’ आज तक का सबसे बेहतरीन व सुपरहिट गीत रहा है |

अगर हम उनकी शादी शुदा जिंदगी के बारे में बात करे तो तो उन्होंने अपनी शादी साल २०२० में चुपके से वीरू साहू से कर ली थी |और फिलहाल में वह एक बच्चे की माँ भी है | और अपनी शादी शुदा जिंदगी ख़ुशी ख़ुशी बिता रही है अभी के समय में बॉलीवुड में बहुत डिमांड है | आपलोगों में से सायद ही कोई लोग जानते होंगे की सपना चौधरी एक आइटम सॉंग की कितनी फ़ीस लेती है जानकार हैरानी होगी |

आपको वह एक आइटम सॉन्ग करने के लिए लगभग ₹500000 फीस लेती हैं | रिपोर्ट की मानें तो सपना चौधरी के पास फिलहाल 50 करोड़ की संपत्ति है. ऐसे में वह बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं. सपना चौधरी का दिल्ली के नजफगढ़ में करोड़ों रूपों का शानदार और अलीशान बंगला है |वही इस बंगले की कीमत की बात की जाए तो इसका अनुमान ढाई करोड़ रुपए के आसपास लगाया गया है |

बता दें कि शादी के बाद बेशक सपना पर्दे पर काफी कम नज़र आती हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी किसी सितारे से कम नहीं है. सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में अपार सफलता मिलने के बाद अब सपना को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी अच्छे-खासे ऑफर आने लगे हैं.इसके अलावा उनके फैन फॉलोइंग की लिस्ट भी काफी लंबी है. इनके फैंस की संख्या लाखों में है | इसके साथ साथ वह अपनी fans के साथ भी सोचुँल मीडिया पर एक्टिव रहती है | उनका मानना है की मेरे शुभचिंतक मेरे लिए भगवन है आज मै जो कुछ भी हू उन्ही के वजह से हू |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...