aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 39 3

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विरत कोहली ने हाल ही में यह घोषणा किया है की वह t20 वर्ल्ड कप के बाद t20 का कप्तानी छोड़ देंगे | ये खबर सुनके सभी हक्का बका रह गए जी बस इतने में ही आईपीएल शुरू हो गयी और उसमे भी विरत कोहली ने एलन कर दिया की वह आईपीएल २०२१ के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान नहीं रहेंगे उभोने एक विडियो के जरियेइस खबर की घोषणा की है | सभी के मन में बस एक ही सवाल है की आखिर वो सभी जगह से कप्तानी से क्यों हट रहे है |

विरत कोहली ने बताये की यह सीजन मेरे लिए कप्तान के रूप में आखिरी सीजन होगा | इसके साथ ही उन्हने बताया की ये फैसला हमने अपने भविष्य को देखते हुए लिया है | कोहली ने आगे कहा, ‘मैं जो जिम्मेदारियां मुझे मिली थीं उन्हें निभाने के लिए तत्पर रहना चाहता था। और मुझे लगा मैं इन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रिफ्रेश, रीग्रुप और अपने विचारों में स्पष्ट रहना चाहता था कि मैं आगे किस तरह बढ़ना चाहता हूं।

विरत कोहली ने आगे बताया की ये दौर मेरे लिए बहुत ही शानदार रहा मै सुक्रिया ऐडा करना चाहूँगा अपने फरेंचैजी को और अपने उन सभी सुभ चिंतको को जिसने मेरे यहाँ तक की सफ़र में मेरा साथ दिया है | उन्होंने आगे बतायाकि rcb परिवार है मेरे लिए और वो मेरे दिल में हमेशा रहेगी |

विराट कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी के लिए 132 मैच खेले हैं। इनमें से 60 में आरसीबी को जीत मिली। 65 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तीन मैच टाई रहे और चार मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। कोहली की बैटिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने पांच शतक लगाए हैं। विराट ने आरसीबी के लिए अब तक 199 मैचों में 6076 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान आरसीबी के लिए उन्होंने 132 मैचों में 43.27 की औसत और 134.11 के स्ट्राइक रेट से 4674 रन बनाए हैं। और उन्होंने ये भी साफ़ कर दिया की हम rcb के लिए ही हमेशा खेलूँगा इसके अलावा में किसी दुसरे टीम के साथ खेलने के बारे में सोचूंगा भी नहीं |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...