aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 16 2

राम मंदिर बनाने को लेकर कार्य जोरो शोर से चल रही है | ट्रस्ट के महासचिव श्री चम्पत राय ने बताये की राम मंदिर के निर्माण को लेकर काम बहुत गति से चल रही है | उन्होंने बताया की इसका काम का पहला चरण पूरा हो गया है | और जब उनसे पूछा गया की आपको क्या लगता है कब तक मंदिर का निर्माण पूर्ण रूप से हो सकेगा | तो उन्होंने बताया की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस काम को लगभग दिसम्बर २०२३ तक बन कर तैयार हो सकती है |

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

निर्माण स्थल (construction site) 4 अगस्त को खाली था। शुरूआती प्रक्रिया जमीन खोदने की थी, जिस पर नींव का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि चंपत राय ने उस समय तकनीकी पक्ष के बारे में भी बताया था और कहा था कि श्रमिकों ने पहले से ही एक के ऊपर एक चार परतें रख दी हैं। हर परत 400 फीट लंबी और 300 फीट चौड़ी है और परत को रोलर से दबाया गया है, जिसके बाद अगली परत रखी गई है। राय ने कहा कि इंजीनियरों ने मंदिर को इस तरह से डिजाइन किया है कि श्रमिकों को ऐसी 40-50 परतें लगानी पड़ेंगी। इस तकनीक को रोलर-कॉम्पैक्ट कंक्रीट कहा जाता है।

Also read: खरीदना चाहते है सोना चांदी आपके लिए अच्छा है मौका कीमत में हुआ भारी गिरावट, अब बस १० ग्राम की इतनी है कीमत…

इस बीच, राम मंदिर के निर्माण से सामने आई कुछ तस्वीरों से समझा जा सकता है कि काम कितनी तेजी से चल रहा है। नींव का ज्यादातर काम हो चुका है और अगले महीने तक ढांचे का निर्माण शुरू हो सकता है। इससे पहले मार्च में चम्पत राय ने कहा था कि राम मंदिर 36-40 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया था कि इसे बनने में समय क्यों लगेगा। बता दे की इस मंदिर को बनाने को लेकर वर्षो से कोर्ट में फैश्ला चल रही थी | लेकित योगी सरकार ने इसे कर दिखाया और इतिहाश रच दी |

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...