अभी के समय में हर कोई शादी शुदा जोड़ा चाहते है की हम माँ बाप बने और हमारे घर में भी बच्चे की आवाज गूंजे अक्सर आपने देखा होगा की जो काम साइंस नहीं कर पाती वो काम कुदरत कर दिखाती है | कुदरत में वो सकती है जिसका अंदाज़ा आप लगा नहीं सकते है | ऐसे ही कुछ मामला आपको हम आज बताने जा रहे है |

दरअसल ये घटना उत्तरप्रदेश के के सीता पुर की है जहा एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चो को जन्म दी है यानि दो दो जुड़वाँ बच्चे को जन्म दी है | इस घटना को लोग कुदरत का करिश्मा कहते है| और चारो बच्च में से एक बेटा के रूप में और बाकि के तीन बेटीया है | और सबसे ख़ुशी की बात ये है की सभी बच्चे की स्वास्थ बिलकुल ठीक है |

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

सीतापुर के रहने वाले मुन्नू लाल भार्गव के घर का यह मामला है| जिनकी पत्नी मौसम देवी ने बच्चों जन्म दिया है| परिजनों की माने तो बीती रात इन्हें तेज दर्द शुरू हुआ जिसपर उन्हें घरवालों नें अस्पताल ले जाने की सोची| पर अचानक दर्द बहुत अधिक बढ़ गया जिससे घर पर ही इनकी डिलीवरी करनी पड़ी| लेकिन चार-चार स्वास्थ्य बच्चो को जन्म लेता देख हमारी आपकी तरह इनके परिजनों के भी होश उड़ गए। और इनके परिजन वाले बताते है की हमलोग बहुत खुश है भगवान ने मेरी सारी इच्छाए पूरी कर दी | लाख-लाख शुक्र है भगवन का जो मेरे परिवार और होने वाले नन्हे मुन्हे को सही सलामत रखा |

खबरों और लोगों की बताये तो यह घटना समय के साथ काफी अधिक चर्चाओं में नजर आ रही है| लोगों के अनुसार अगल बगल के लोगों का घर में बच्चों को देखने के लिए ताँता लगा हुआ है| सभी इस कुदरत के करिश्मे को देखने के लिए बेताब है| पिता मुन्नू ने बताया की जन्म के बाद से डाक्टरों से अधिक उनके घर पर मीडिया और रिपोर्टर्स की भीड़ लगी हुई है| लेकिन उन्होंने इस सब को अपना सौभाग्य बताते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की|

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...