aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 61 2

बॉलीवुड अभिनेता सोनु सूद के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा आरोप है एकाउंट बुक में कुछ गड़बड़ी का आरोप है बता दे की अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में लोगो के बीच भगवान बनकर उभरे थे | इन्होने कितने निसहाय की मदद की कितने लोगोतक ऑक्सीजन पहुंचवाया | सिर्फ इनके ऊपर ही नही बल्कि इनके साथ-साथ छ : अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग ने छापा मारी है |

Also read: बिहार के जोगबनी से आनंद विहार के बीच में चलने वाली है समर स्पेशल ट्रेन वाया बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद….आनंद विहार

राज्य सरकारों व केंद्र सरकार की कुव्यवस्था के चलते जब लोग कोस रहे थे ऐसे समय में सोनू सूद ने गरीबों की मदद करने की गुस्ताखी क्यों की? सोनू सूद ने कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सबसे पहले प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया था। इसके बाद वे लगातार देश भर के लोगों की मदद करते रहे हैं।

Also read: खुशखबरी : बिहार के इस जगह पर बना देश का सबसे बड़ा परीक्षा भवन, एक बार में इतने अभ्यार्थी दे सकते है परीक्षा

कई राज्य सरकारों ने सोनू के साथ काम करने के लिए हाथ मिलाया है, जिनमें पंजाब और दिल्ली सरकार शामिल है। इसके अलावा सोनू ने गुडवर्कर जॉब ऐप, स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाए हैं। वे देश में 16 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगवा रहे हैं। कोरोना के दौरान किए गए सोनू के मानवीय कामों के लिए फैंस उन्हें मसीहा कहने लगे।

Also read: Dhanbad Anand Vihar Train: यात्रिगन कृपया ध्यान दे धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिये टाइम टेबल

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन क्षेत्रों के लोग ध्यान दे अगले 3-4 दिन बरसेगा गर्मी का कहर, लू का अलर्ट जान लीजिये पूरी खबर…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...