aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 59 2

बिहार के भागलपुर की होस्टल में लडकियों को अब बुर्का पहनने की इजाजत दी गयी है और दुसरे ड्रेस पर रोक लगा दी गयी है बता दे की इस आदेश को छत्राओ ने जमकर विरोध और हंगामा कर विरोध जताई है इस नियम को लडकियों ने तालिवानी कानून के बराबर बताई है |

भागलपुर जिले के पास एक अल्पसंख्यक छोटे से होस्टल में लडकियों ने जमकर सुपरिडेंट के खिलाफ आन्दोलन की है उसने कारण बताई है की हम पर तालिवानी जैसे शोषण करते है | सभी कपडे पहनने पर रोक लगाते है | अगर लड़की गर्मी में ट्राउजर पहने तो मास्टर जी उसका विरोध करते है और उन्हें हमेशा बुर्का में रहने की सलाह देते है | और मेरे घरवालो को गलत जानकारी देते है कहते है की हमेशा फोन पर किसी लड़के से बात करता है इसीलिए हमलोग इनके विरोध में हंगामा कर रहे है |

हंगामा के सुचना मिलते ही अध्यक्ष वहां पहुचे और सभी छात्रो को शांत रहने की अपील की और बताया की आप लोगो की बात को संज्ञान में लिया जाएगा और निष्पक्ष रूप से इस पर कार्यवाही की जाएगी | मै पुनः आपलोगों से विनती करता हु की आपलोग होस्टल की मर्यादा को बनाये रखे और कोई भी लोग बिना सुचना या अप्लीकशन {aaplication} दिए हुए होस्टल से बहार नहीं जाये |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...