बिहार के भागलपुर की होस्टल में लडकियों को अब बुर्का पहनने की इजाजत दी गयी है और दुसरे ड्रेस पर रोक लगा दी गयी है बता दे की इस आदेश को छत्राओ ने जमकर विरोध और हंगामा कर विरोध जताई है इस नियम को लडकियों ने तालिवानी कानून के बराबर बताई है |

भागलपुर जिले के पास एक अल्पसंख्यक छोटे से होस्टल में लडकियों ने जमकर सुपरिडेंट के खिलाफ आन्दोलन की है उसने कारण बताई है की हम पर तालिवानी जैसे शोषण करते है | सभी कपडे पहनने पर रोक लगाते है | अगर लड़की गर्मी में ट्राउजर पहने तो मास्टर जी उसका विरोध करते है और उन्हें हमेशा बुर्का में रहने की सलाह देते है | और मेरे घरवालो को गलत जानकारी देते है कहते है की हमेशा फोन पर किसी लड़के से बात करता है इसीलिए हमलोग इनके विरोध में हंगामा कर रहे है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

हंगामा के सुचना मिलते ही अध्यक्ष वहां पहुचे और सभी छात्रो को शांत रहने की अपील की और बताया की आप लोगो की बात को संज्ञान में लिया जाएगा और निष्पक्ष रूप से इस पर कार्यवाही की जाएगी | मै पुनः आपलोगों से विनती करता हु की आपलोग होस्टल की मर्यादा को बनाये रखे और कोई भी लोग बिना सुचना या अप्लीकशन {aaplication} दिए हुए होस्टल से बहार नहीं जाये |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...