ऐसा कहा जाता है कीं अगर इंसान ठान ले तो वो दुनिया में कुछ भी कर गुजर सकता है | जी हाँ दोस्तों, उत्साह और कठोर परिश्रम के द्वारा किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अगर कोई बच्चा किसी COMPETITIVE एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो मानिये उसका एग्जाम और रिजल्ट का परिणाम के लिए पुरे मोहल्ला वाले के लिए दिल में इच्छा रहती है की हमारे मोहल्ला का लड़का सबसे आगे हो |

दरअसल हम बात कर रहे है मुरैना जिले के रहने वाले दो भाई बहन नंदिनी अग्रवाल और सचिन अग्रवाल जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर वो इतिहास रच दी है जो बड़े बड़े की बस की बात नहीं | नंदिनी और सचिन मुरैना जिले के एक छोटे से गाव की रहने वाली है जिन्होंने कुछ दिन पहले ca की एग्जाम में १८वीं रैंक लाकर सबको चौका दिया है | बता दे की सबसे कठिन एग्जाम में से ca की एग्जाम एक होती है |

Also read: Success Story: मां दूसरों के खेतों में छीलते थे घास, बेटे ने लगातार 30 बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 31 वीं बार परीक्षा पास करे बने DSP, जानिए पूरी कहानी

दोनों भाई बहन की सफलता से पूरा परिवार के साथ-साथ पुरे गाव के लोग भी काफी खुश है | खास कर उनकी माँ बहुत खुश है वो बताती है की आज दोनों का मेहनत सफल हो गया | सचिन ने बताया की मेरे रिजल्ट का असली हक़दार मेरे मम्मी पापा और गुरु है | फिर वो आगे बताते है की मुझे परिवार का बहुत साथ मिला इस बड़े लक्ष्य को पाने में, आपको बता दे की १९ वर्षीय नंदिनी अग्रवाल इस परीक्षा में टॉप की है जबकि उनके बड़े भैया सचिन अग्रवाल ने सीए की परीक्षा में कुल 800 में से ६१४ अंक हाशिल किये है |

वहीं आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दोनों की सफलता पर ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि तुम दोनों पर गर्व है। दरअसल, दोनों भाई-बहनों को टॉपर होने की आदत है। मुरैना के विक्टर कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई के दौरान 2017 में दोनों ने 12 वीं में 94.5 फीसदी मार्क्स लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया था। इस सफलता पर प्रदेश के सभी नेताओं ने नंदिनी और उसके भाई को बधाई दी है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...