दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है | जिसमें एक आईएएस अधिकारी एक सब्जी की दुकान पर बैठकर सब्जी बेच रहे हैं | जी हां दोस्तों तस्वीर में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि जींस और टीशर्ट पहने एक शख्स सब्जी के दुकान पर सब्जी बेच रहा है | दरअसल वह और कोई नहीं एक आईएएस अधिकारी है |

तो पूरी कहानी यह है कि डॉ.अखिलेश मिश्र उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी और सीनियर आईएएस अधिकारी हैं | आईएएस साहब किसी सरकारी काम से प्रयागराज गये थे | वहां से लौटते वक्त एक सब्जी के दुकान पर रुके | वह सब्जी का दुकान एक बुजुर्ग महिला का था | जहां पर बैठकर वह सब्जी बेच रही थी | आईएएस डॉ.मिस्र सब्जी लेने के लिए उस महिला के पास गए | इतने में ही उस बुजुर्ग महिला का बच्चा शरारत करते-करते रोड पर थोड़ी दूर चला गया |

Also read: Success Story: मां दूसरों के खेतों में छीलते थे घास, बेटे ने लगातार 30 बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 31 वीं बार परीक्षा पास करे बने DSP, जानिए पूरी कहानी

यही देख कर उस बुजुर्ग महिला ने आईएएस डॉ.मिश्र से रिक्वेस्ट किया कि आप थोड़ी देर के लिए मेरी सब्जी की दुकान संभाल लेंगे ! ताकि मैं बच्चे को अपने पास ले आऊ | दरअसल उस बुजुर्ग महिला को यह नहीं पता था कि सामने खड़ा शख्स एक आईएएस अधिकारी है | आईएएस साहब अपने सादगी का परिचय देते हुए सब्जी की दुकान पर बैठ गए | इतने में ही कुछ ग्राहक आए और सब्जी देने को कहा |

फिर क्या था पास खड़े लोगों को जब पता लगा कि सब्जी के दुकान पर बैठे हुए शख्स एक आईएएस अधिकारी हैं | तो उन्होंने फोटो क्लिक कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया और उसके बाद से या फोटो वायरल होने लगी |

इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि आदमी कितना भी बड़ा हो जाए उसे अपनी सादगी, ईमानदारी और साधारण जीवन शैली नहीं छोड़नी चाहिए | इसी कहानी का परिचय उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्र ने दिया|

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...