Site icon First Bharatiya

नल जल योजना में गड़बड़ी, 1475 वार्ड में मुखिया व वार्ड सदस्य पर दर्ज होगी FIR

AddText 04 09 08.16.55

बिहार में नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना मैं बहुत बड़ी गड़बड़ी सामने आई है लघु चलो सब 15 वार्ड में नजर योजना की गड़बड़ी सामने आ रही है और उनसे संबंधित मुखिया वार्ड सदस्य पर कार्रवाई होगी और एफ आई आर दर्ज होगी |

Also read: बिहार के इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मिलेगी गर्मी से राहत जान लीजिये अपने क्षत्रों का हाल

इससे संबंधित पंचायती राज से मंत्री सम्राट चौधरी ने सभी वीडियो को आदेश दिया है कि अगर किसी भी वार्ड से नल जल योजना की शिकायत आई तो तुरंत मुखिया और वार्ड सदस्य को नोटिस भेजे और कार्रवाई करें |

Also read: Namo Bharat Train : वन्दे भारत के बाद पेश है नमो भारत ट्रेन 30 मिनट में आपको पंहुचाएगी दिल्ली, 160 KM प्रति घंटे की देती है शानदार स्पीड!

और मंत्री ने यह भी कहा कि आप 15 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो मुखिया यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट नहीं देगा उन पर भी कार्रवाई तय है।

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा साफ कहा गया है कि अगर कोई मुखिया उप मुखिया वार्ड नंबर को हटाया गया अगर वह फिर से नामांकन कर आता है तो तो उसका नामांकन पत्र अस्वीकृत माना जाएगा और वह 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएगा |

Also read: भागलपुर जं. से सप्ताह में २ दिन चलेगी यह ट्रेन पटना एवं दिल्ली जाना हो जाएगा आसान, जान लीजिये रूट और समय-सारणी

Exit mobile version