aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 40 1

भारत के धमाकेदार ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. आयशा मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश बंगाली हैं |शिखर और आयशा फेसबुक पर दोस्त बने थे और दोनों के मिलवाने में हरभजन सिंह की अहम् योगदान रहा है |

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक (Divorced) हो गया है. आयशा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. इस पर शिखर धवन की तरफ अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) धवन को सपोर्ट करने के लिए कई मैचों के दौरान स्टेडियम में दिखाई देती थीं |

शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. आयशा मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश बंगाली हैं. शिखर और आयशा फेसबुक पर दोस्त बने थे और दोनों के मिलने के पीछे क्रिकेटर हरभजन सिंह का रोल है. दरअसल, बताया जाता है |

कि शिखर ने आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था और उनकी तस्वीर देखते ही उन पर फिदा हो गए थे. इसके बाद ये बात हरभजन को पता चली फिर हरभजन ये दोनों को मिलाने के लिए इंग्लैंड में मैच के बाद दोनों की मुलाकात कराई फिर वह से इन दोनों की लव स्टोरी चालू हो गयी |

फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोनों एक- दूसरे से प्यार करने लगे. शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं. साल 2009 में दोनों ने सगाई कर ली. लेकिन शादी के लिए शिखर को थोड़ा समय चाहिए था क्योंकि वो अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देना चाहते थे |

इसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली. आयशा की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले आयशा ने ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से शादी की थी. लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...