aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 34

बिहार अब चमकेगा नितीश सरकार ने राज्य के करीब 1.13 लाख ग्रामीण वार्ड की सड़कें सोलर लाइट से रोशन होंगी। हर वार्ड की सड़क पर सोलर लाइट लगाई जाएंगी। यह लाइट 12 से 20 वाट की होंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक  में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को स्वीकृति दी गई।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

आदेश के मुताबिक अब हर वार्ड में 10-12 लाइट लगाये जायेंगे और जो वार्ड बड़ा होगा उसमे जायदा भी लगाने की आदेश है | मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि सोलर लाइट लगाने से गांव की सड़कें पूरी तरह रोशन हो जाएंगी। जो बड़े वार्ड होंगे वहां 10 से ज्यादा लाइट भी लगाई जा सकेंगी।

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

52

यह लाइट 12-20 वाट की होंगी। लाइट लगाने की जिम्मेदारी जिस भी कंपनी को सौंपी जाएंगी उसी को अगले पांच वर्ष तक इन लाइटों का रखरखाव भी करना होगा। बता दें कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 113307 वार्ड हैं जहां स्ट्रीट सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। 

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर प्राप्त अनटाइट अनुदान की प्रथम किस्त 741.80 करोड़ राशि को त्रिस्तरीय पंचायतों के बीच वितरित करने और खर्च की घटनोत्तर स्वीकृति दी है। साथ ही 2021-22 से 2025-26 में प्रापत होने वाली राशि के वितरण का अग्रिम प्रस्ताव भी मंजूर किया है। अब इससे पूरा गाव रौशनी करेगा cm नितीश की इस कदम की लोग बहुत तारीफ कर रहे है |

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...