aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 34

बिहार अब चमकेगा नितीश सरकार ने राज्य के करीब 1.13 लाख ग्रामीण वार्ड की सड़कें सोलर लाइट से रोशन होंगी। हर वार्ड की सड़क पर सोलर लाइट लगाई जाएंगी। यह लाइट 12 से 20 वाट की होंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक  में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को स्वीकृति दी गई।

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

आदेश के मुताबिक अब हर वार्ड में 10-12 लाइट लगाये जायेंगे और जो वार्ड बड़ा होगा उसमे जायदा भी लगाने की आदेश है | मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि सोलर लाइट लगाने से गांव की सड़कें पूरी तरह रोशन हो जाएंगी। जो बड़े वार्ड होंगे वहां 10 से ज्यादा लाइट भी लगाई जा सकेंगी।

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

52

यह लाइट 12-20 वाट की होंगी। लाइट लगाने की जिम्मेदारी जिस भी कंपनी को सौंपी जाएंगी उसी को अगले पांच वर्ष तक इन लाइटों का रखरखाव भी करना होगा। बता दें कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 113307 वार्ड हैं जहां स्ट्रीट सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। 

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर प्राप्त अनटाइट अनुदान की प्रथम किस्त 741.80 करोड़ राशि को त्रिस्तरीय पंचायतों के बीच वितरित करने और खर्च की घटनोत्तर स्वीकृति दी है। साथ ही 2021-22 से 2025-26 में प्रापत होने वाली राशि के वितरण का अग्रिम प्रस्ताव भी मंजूर किया है। अब इससे पूरा गाव रौशनी करेगा cm नितीश की इस कदम की लोग बहुत तारीफ कर रहे है |

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...