37

आप पल भर के लिए अपनी आंखें बंद कीजिए और मान लीजिए की आप एक ऐसे इंसान हैं, जो किसी खतरनाक जंगल में फंस गए हैं. आपके पास न भूख मिटाने के लिए खाना है, और न ही पिने के लिए पानी

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

आपका दिमाग भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहा है. अब अपनी आंखें खोलिए और भगवान का शुक्रिया अदा कीजिए कि यह आपकी कल्पना भर है. मगर, क्या आप जानते हैं कि यह किसी इंसान की असली कहानी है

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

यह कहानी है 36 साल के एक ऐसे पायलट की, जो पांच हफ्तों तक एमेजॉन के खतरनाक जंगलों में फंसे रहने के बाद वापस लौटा है.

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

आपको बता दे की वापस लौटे इस पायलट का नाम एंटोनियो सेना है. एंटोनियो बीती 28 जनवरी से लापता थे. पुर्तगाल के एलेंकेर शहर से उड़ान भरने के बाद वो एलमेरियम शहर जा रहे थे. मैकेनिकल दिक्कत आने के चलते उनका हवाईजहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

खुश किस्मती से एंटोनियो की जान बच गई, मगर एमेजॉन के खतरनाक जंगल में बिना खाने के जिंदा रहना उनके लिए आसान नहीं था. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और किसी तरह गुजर-बसर करते रहे

पांच हफ्तों तक उन्होंने चिड़िया के अंडे और जंगली फल खाए, ताकि वो जिंदा रहे और अपने घर वापस लौट सके. दूसरी तरफ रेस्क्यू टीम एंटोनियो को खोज रही थी. अंतत: उन्होंने लापता एंटोनियों को खोज ही लिया

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...