समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एनएच-28 पर बस स्टैंड के पास स्थित एक एटीएम ऐसा है जो 5 सौ रुपये की जगह निकासी करने वाले को 25 सौ रुपये दे रहा है। एटीएम ने एक दिन में तकरीबन 4 लाख 79 हजार रुपये अधिक देकर ग्राहकों को मालामाल कर दिया। उस एटीएम पर दर्जनों ऐसे ग्राहक रहे जिन्होंने पांच सौ पर 25 सौ रुपये निकलने के बाद कई बार एटीएम से रुपये की निकासी की।

एक ग्राहक ने तकरीब एक लाख रुपये तक की निकासी एनसीआर एटीएम से की। घटना की जानकारी तब हुई जब एटीएम में दुबारा रुपये डालने आए कंपनी के कर्मी ने देखा कि सौ की खाने में 500 का नोट डाला हुआ।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

कर्मी की सूचना पर बड़े अधिकारियों ने इस बात की जांच की तो पता चला कि करीब 4 लाख 79 हजार रुपये की अधिक निकासी हो गई है। जो अलग-अलग लोगो ने एटीएम से की। जानकारी के अनुसार सीएमएस कंपनी के एक कर्मी की लापरवाही के कारण इस तरह की गड़बड़ी हुई है। मामला संज्ञान में आने के बाद कर्मियों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...