AddText 04 09 07.52.43

बताइए जरा कोई सरकारी नौकरी का चाह नहीं रखता है अभी अभी के समय में अभी के समय में हर कोई चाहता है मुझे सरकारी नौकरी मिले और हम एक अच्छे जीवन को सपना साकार कर सकें |

Also read: IAS Success Story: नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता इस तरफ चौथे बार में की टॉप बनी अधिकारी!

लेकिन आपको यह सुनकर हैरानी होगी यह हरीश नाम का एक शख्स अपनी अच्छी खासी सरकारी नौकरी छोड़कर एलोवेरा की खेती करने लगा और आज करोड़ों का मालिक बन गया |

1617934666360

हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं वह राजस्थान के जैसलमेर शहर के रहने वाला है वह शख्स अपनी इस एलोवेरा की खेती के लिए अपनी अच्छी खासी सरकारी नौकरी को इस्तीफा दे दिया और उसके मन में एलोवेरा की खेती करने की लालशाह I आई और वह लालसा उसके लिए आज वरदान साबित हो गया |

1617934675870

उनका परिवार में सब लोग भी कृषि कार्य कर रहे थे और हम आपको बता दे की उनको सन 2012 में जूनियर इंजीनियरिंग की नौकरी लग गई थी लेकिन उसके बाद भी उन्होंने नौकरी को त्याग कर खेती करने का यह काम फैसला लिया |

एलोवेरा का मांग सब जगह है चाहे इंडिया में हो चाहे विदेश में हो चाहे राष्ट्रीय स्तर पर हो सब जगह एलोवेरा का मांग है क्योंकि एलोवेरा से बहुत सारा आप भी दवाई तैयार होती है |

1617934679177

जब हरीश ने एलोवेरा की खेती स्टार्ट की ताऊ गांव के लोगों ने इन्हें खूब आलोचना की का गीत इससे पहले भी बहुत लोग एलोवेरा की खेती किए हैं लेकिन किसी को कोई सफलता नहीं मिली |

1617934671445

और सब लोग अपनी कुल पूंजी में से ही लॉस में रहे लेकिन हरीश ने यह सब बातों को ध्यान में नहीं रखा और अपना काम में मन लगाया और आज वह करोड़ों की मालिक है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...