aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 10

एक पब जी के विषय पर बेहद ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है | खरगोन जिले के सनावद के एक निजी अस्पताल में ऑनलाइन गेम पबजी से बदहवास लड़के को भर्ती किया गया है. वहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है. मगर उस युवक की जो स्थिति बनी हुई है उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर लोग सावधान रहने कि अपील कर रहे हैं |

दरअसल वीडियो में एक लड़के की स्थिति को डॉक्टर बडी मुश्किल से संभालने की कोशिश कर रहे है. युवक बड़बड़ा कर गेम्स के बारे में बात कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर सीएमएचओ डीएस चौहान से बात की गई |

इस मामल में सीएमएचओ डीएस चौहान ने बताया कि यह गेम को बैन किया हुआ है. मगर हम बच्चों, युवा वर्ग के लोगों के पालकों से अपील करते है कि ऐसे गेमों से दूर रहे. पालक लंबे समय तक बच्चों को मोबाइल नहीं चलाने दे. सोशल मीडिया पर वायरल होने से वीडियो संज्ञान में आया है. सीएमएचओं ने अपील करते हुए कहां आनलाइन गेम्स से बच्चे उसी में लिप्त हो जाते है. उसमे ही पड़े रहते है. मानसिक संतुलन खो बैठते है |

बता दें कि लड़के ही हालात खराब होती देख उसे इंदौर रैफर किया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. जिस अस्पताल में भर्ती किया था, वहां के डॉक्टर मोबाइल पर तेज बुखार से पूर्व में खेले गए खेल को दोहराने का हवाला देकर यह स्थिति होना बता रहे हैं. हालांकि जल्द ही लड़के के स्वस्थ्य होने की बात भी कही है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...