अगर आपको कोई कहे कि बच्चा का छठी भी नहीं हुआ और बच्चा आठवीं पास कर गया तो आपको कैसी महसूस होगी ऐसी खबर मुजफ्फरपुर के मीनापुर से आ रही है जिसमें एक बच्चा जन्म के 3 दिन बाद ही आठवीं पास कर गया |
जबकि इसमें छात्र का जन्म 20 मार्च 2007 का बता रहा है और वही विद्यालय के सर्टिफिकेट में 23 मार्च 2007 कर दी गई है | अब इसके लिए करो कि आई भाव को परिवार वालों कुछ भविष्य की चिंता सता रही है |
स्कूल के इस गलती को सुधारने के लिए प्रिंस के पिता स्कूल गए थे लेकिन वहां के हेडमास्टर ने उन्हें डांट फटकार का वहां से निकल दिया उसके परिवार वालों को और उसके पिता को उसके भविष्य लेकर खूब चिंता सता रही है |