1617876518479

बिहार में पर्यावरण का ख्याल रखते हुए बिहार सरकार जल जीवन हरियाली पर बिहार में तेजी से काम किया जा रहा है बिहार के दो लाख से अधिक नदी नहर पोखर तालाब और पाइन का विस्तार प्रमाणित बयौरा जल्दी उपलब्ध हो जाएगा |

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल निकायों की मैपिंग के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है |

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

आपको बता दूं कि भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जो अपने वाटर बॉडीज का डाटा तैयार कर रहा है वहीं भारत में भी यह काम सिर्फ बिहार में किए जा रहे हैं इसके पीछे अपने जल संसाधन का पता करके उसे संरक्षित करने की योजना है

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

यह कहीं ना कहीं बिहार के लिए गर्व की बात है कि पूरी दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है और उस देश के अंदर बिहार एकमात्र ऐसा राज्य जहां पर इन कामों को किया जा रहा है। बिहार के रियाया गौरवान्वित वाला बात है पूरा जगह नहीं होकर बिहार में यह काम हो रहा है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...