aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 21 4

एक अजीवो गरिवो मामला सामने आया है | जिसमे बताया गया है की  शत्रुघ्न सिंह नाम के युवक संग इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है. दलालों द्वारा पहले उसे एक 20 वर्षीय लड़की की तस्वीर दिखाई गई और उसी के दम पर 35 हजार रुपये भी एडवांस में ले लिए गए. लेकिन फिर शादी वाले दिन युवक जब मंदिर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी शादी एक 45 वर्षीय महिला से की जा रही है |

पी के इटावा में एक दूल्हे के साथ जबरदस्ती एक 45 वर्षीय महिला की शादी करवाने की कोशिश की गई. शादी से पहले उसे 20 वर्षीय लड़की की तस्वीर दिखाई गई थी |

लड़के ने जब शादी के लिए हां बोल दिया, तब धोखा देते हुए एक दो बच्चों की मां को मंडप में बैठा दिया गया. इस धोखाधड़ी के सामने आते ही दूल्हा सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा और ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई |

शत्रुघ्न ने बताया कि गांव के दो दलालों ने मेरे 35 हजार रुपए ठग लिए और शादी करने के लिए मुझे नीलकंठ मंदिर पर एक लड़की दिखा दी, जिसकी उम्र 20 वर्ष थी | मैंने उस लड़की के हाथ में एक हजार रुपए नगद और एक मिठाई का डिब्बा शगुन के तौर पर दिए थे. उसके साथ उसकी मौसी आई थीं. शादी पक्की हो गई थी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...