aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 5 5

भारत के छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गाव में रहने वाले छोटे लड़के सहदेव दिर्दो विडियो वायरल ‘बचपन का प्यार’ वीडियो के पीछे की आवाज है जिसे आप अक्सर इंस्टाग्राम और फेसबुक वीडियो पर सुनते हैं. 2019 के गाने का उनका वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं | दरअसल ये गाना २०१९ में ही गया गया था |

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

सहदेव दिर्डो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ प्रखंड के रहने वाला हैं. दो साल पहले, सहदेव के शिक्षक ने उन्हें स्कूल में ‘बचपन का प्यार’ गाने के लिए कहा और उनका वीडियो रिकॉर्ड किया. बाद में क्लिप को इंटरनेट पर शेयर कर दिया गया. सहदेव का वीडियो, जिसमें वह अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में ‘बचपन का प्यार’ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जोकि  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है |

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

इसके तुरंत बाद, सोशल मीडिया ने बादशाह के वीडियो में बचपन का प्यार के पीछे की आवाज की तलाश शुरू कर दी और आखिरकार सहदेव की मूल क्लिप मिल गई. इसके बाद जो हुआ वह कुछ ऐसा है जो अब तक आप सभी जानते हैं |

Also read: पूरा सज-धजकर बारात लेकर निकल रहा था दूल्‍हा, उधर प्रेमिका कर रही थी इंतजार सामने आते ही चेहरे पर फेंका एसिड, उसके बाद…

बादशाह ने सहदेव को उनसे चंडीगढ़ में मिलने और उनके साथ डुएट गीत गाने की पेशकश भी की. दरअसल सिंगर बादशाह सहदेव से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने साथ में एक गाना गया जोकि अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं |

सहदेव अब एक इंटरनेट सनसनी हैं और उन्हें कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सम्मानित किया था.
सहदेव का गाना जब से वायरल हुआ हैं तब से वह रातो-रात बन चुके हैं |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

और उन पर ईनामों की बौछार हो रही हैं. instagrambiography.com की रिपोर्ट्स के अनुसार सहदेव की कुल संपत्ति 20 से 40 लाख के बीच हैं. उन्होंने ये संपत्ति बादशाह के साथ गाने, इंडियन आइडल जैसे मंच पर परफॉर्म और ईनाम राशि से जमा की हैं |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...