AddText 04 08 07.42.44

लेखिका शिखा शर्मा अपनी फेसबुक पोस्ट से बहुत नाराज हूं और बोली इस महिला को हमारे शहीद जवान को अपमान की है इसके विरोध में राहगीरों की केस होनी चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए|

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

यह मामला असम की है घटना में जानकारी के अनुसार लेखिका शिखा शर्मा की पोस्ट से नाराज यह महिला उनके पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है कि हमारे 22 जवान शहीद हो गए तो उनको शहीद का दर्जा किसने दिया |

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

इसी के चलते उन पर राजद्रोह के विरोध में एफ आई आर दर्ज हो गई जिसके चलते हाईकोर्ट ने सजा दी और असम पुलिस ने भी धर दबोचा है |

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

सोशल मीडिया पर इस महिला शर्मा ने कुछ ऐसी बात कही की ड्यूटी के दौरान मरने वाले लोगों वेतन भोगी होते हैं एवं उसको शहीद का दर्जा किसने दिया अगर वह शहीद होते हैं तो बिजली विभाग में काम कर रहे लोग भी अगर ड्यूटी के दौरान मरते हैं तो वह शहीद में क्यों नहीं गिने जाते हैं यह कहना ना उस महिला की है |

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

वकीलों ने f.i.r. में कहा है कि यह हमारे जवानों का पवित्रता का अपमान है इससे हमारे जवानों के हमारे देश के सभी लोगों पर मौखिक हमला होता है और यह हमारे सहादत की पूरी तरह मान है इसी बात को लेकर दिसपुर की पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर ली है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...