aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 98

छात्र राजद (RJD Student Wing) के अध्यक्ष रहे आकाश यादव (Akash yadav) ने शुक्रवार को दिल्ली में लोजपा (LJP) का दामन थाम लिया है. केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा के राष्ट्रीय अधक्ष पशुपति पारस एवं बिहार लोजपा के अध्यक्ष प्रिंस राज (Prince Raj) की मौजूदगी में उन्होंने लोजपा का दामन थामा. अपने समर्थकों के साथ उन्होंने लोजपा की सदस्यता ली. इस दौरान लोजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे. आकाश यादव को युवा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है |

‘छात्र राजद एवं राजद को भी मैंने बिहार के हर जिले में मजबूत करने का काम किया. विधानसभा चुनाव में राजद के कई उम्मीदवारों को हमने अपनी टीम के साथ कड़ी मेहनत कर जिताने का काम किया. कोरोना संकट में गरीबों को राजद के तरफ से हम लोगों ने मुफ्त राशन बांटा. लेकिन हमें बेइज्जत करके, हमारे संघर्षों की अनदेखी करके हमें राजद से बाहर कर दिया गया |

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने हमें निकाल दिया. हम बिना किसी शर्त के लोजपा में आए हैं. लोजपा को पूरे बिहार में मजबूत करने का काम करेंगे. हमारी टीम मजबूती से लोजपा के लिए काम करेगी. राजद के और भी अन्य युवा नेताओं को हम लोजपा में लाएंगे. मैं धन्यवाद देता हूं कि मुझे युवा लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा |

 आकाश यादव तेज प्रताप यादव के सबसे करीबी माने जाते थे. आकाश यादव से जब यह पूछा गया कि क्या आप तेजप्रताप को भी लोजपा में लाएंगे? क्योंकि राजद में उनकी चल नहीं रही है. उनकी भी अनदेखी की जा रही है. इस पर आकाश ने कहा कि जो भी राजद में मजबूत युवा नेता हैं. हम सब को लाने का प्रयास करेंगे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...