aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 93

बॉलीवुड के के जाने -मने एक्टर साथ – साथ साउथ की फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है | इन्होंने अधिकतर फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है. जिसके कारण ये इंडस्ट्री में एक दमदार विलेन के रूप में जाने जाते है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर में एक्टिंग करके की थीं | और आज बॉलीवुड के बड़े हस्ती में गिने जा रहे है |

प्रकाश राज के बॉलीवुड करियर पर नजर डाले तो इन्होंने ‘सिंघम’, ‘हीरोपंती’, ‘जंजीर’, ‘पुलिसगिरी’ और ‘दबंग 2’ जैसी हिट मूवीज में दमदार विलेन की भूमिका निभाई है. इनके बोलने के अंदाज़ पर फैन्स अपनी जान छिडकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रकाश राज ने साल 2009 में सलमान खान की सुपरहिट मूवी ‘वांटेड’ के द्वारा बॉलीवुड में अपना सफल डेब्यू किया था | और बहुत सरे मूवी है जिसमे इन्होने कम किया है |

गौरतलब है कि मोस्ट सक्सेसफुल बनने के बावजूद भी किसी अभिनेता की जिंदगी परफेक्ट नहीं होती. हर किसी की लाइफ में कुछ न कुछ उतराव-चढाव आते ही रहते हैं. ठीक वैसे ही अपनी पहचान को अलग शिखर पर पहुंचाने के बाद भी प्रकाश राज की पर्सनल लाइफ काफी चुनौतीपूर्ण रही है. दरअसल साल 1994 में प्रकाश राज ने तमिल की अभिनेत्री ललिता कुमारी के साथ विवाह किया था |

इनकी शादीशुदा लाइफ में सब कुछ सही चल रहा था लेकिन तभी साल 2004 में जब सिद्धू महज 5 साल का था तो उसका निधन हो गया. बेटे के निधन के बाद राज एकदम टूट से गए जिसके कारण इनके और इनकी पत्नी के रिश्ते में बदलाव आने लगे. जैसे-तैसे समय बीतता गया इन दोनो के रिश्ते में काफी दूरियां आ गई |

उसके बाद ये दोनों साल 2004 में एक दुसरे से तलाक ले लिए | पहली पत्नी से तलाक के बाद प्रकाश ने लगभग 2010 में पोनी वर्मा से दूसरी शादी कर ली. इस शादी की ख़ास बात यह भी है कि पोनी वर्मा फिल्म इंडस्ट्री में एक कोरियोग्राफर के तौर पर पहचान रखती है. वहीँ अगर इन दोनो की उम्र की बात की जाए तो दोनो की उमर में करीब 12 साल का अंतर है. जी हाँ, पोनी वर्मा प्रकाश राज से 12 साल छोटी है. अब इन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वेदान्त है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...