Site icon First Bharatiya

बड़ी खबर : लोजपा के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह हुए जदयू में शामिल

AddText 04 07 06.56.36

चिराग के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने बदला पाला हुए नीतीश कुमार के पार्टी जदयू मैं शामिल बिहार विधानसभा में हो रही विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है अब चिराग का बिहार में चिराग बुझ गया|

Also read: बिहार के इस रूट पर पूरा हो गया दोहरीकरण का काम लोगों का महीनों का इन्तजार हुआ पूरा, जाने पूरी बात…

पिछले दिन राजकुमार सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के इकलौते विधायक थे लेकिन वर्तमान में हो जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर जैजी में शामिल होने की मांग की थी जोकि स्वीकार ली गई है |

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

हम आपको बता दें कि राजकुमार सिंह बेगूसराय के मटिहानी से जीते हुए थे लेकिन आप वह लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार नहीं रहे हम वह जनता दल यूनाइटेड में शामिल होकर नीतीश के विधायक हो गए |

Also read: Gold Price Today : एका-एक गिर गया सोना चांदी का दाम कीमत जान खुश हो जायेंगे आप, जाने कितनी कम हुई कीमत

उन्होंने पहले से ही शायद प्लान बना रखा था कि हमें जदयू में शामिल होना है क्योंकि चुनाव जीतने के बाद बार-बार अशोक चौधरी से मिलना और वह नीतीश कुमार से भी मिलते थे मीडिया मीडिया पूछती भी थी तो वह इस बात पर इतना ध्यान नहीं देखा इग्नोर कर देते थे |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के इन 10 जिला के लिए जारी हुआ अलर्ट होगी मुसलाधार बारिश, जानिये पूरी अपडेट…

और हाल फिलहाल में हुए विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उन्होंने जदयू पार्टी के महेश्वर हजारी को वोट किया था जबकि उन्होंने पार्टी लाइन से अलग को वोट किया तो उसके बाद लोजपा ने उनको नोटिस किया कि उन पर कार्यवाही क्यों नहीं |

उन्होंने जो उपाध्यक्ष पद के लिए वोट किया था उससे पार्टी ने उनसे जवाब मांग रहा था ठीक कारण क्या था कि पार्टी से अलग बोट किए थे राजकुमार सिंह का कहना है कि कि उन्हें कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला था कि किसको वोट करें और किसको नहीं |

और उन्होंने बताया कि हमें स्पीकर पद के चुनाव के लिए बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा को मदद करने के लिए पार्टी की ओर से नोटिस मिली थी जबकि उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हमें कोई नोटिस नहीं मिली थी इसी बात से आहट होकर हमने पार्टी त्याग दी |

Exit mobile version