चिराग के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने बदला पाला हुए नीतीश कुमार के पार्टी जदयू मैं शामिल बिहार विधानसभा में हो रही विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है अब चिराग का बिहार में चिराग बुझ गया|

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

पिछले दिन राजकुमार सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के इकलौते विधायक थे लेकिन वर्तमान में हो जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर जैजी में शामिल होने की मांग की थी जोकि स्वीकार ली गई है |

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

lgp sixteen nine

हम आपको बता दें कि राजकुमार सिंह बेगूसराय के मटिहानी से जीते हुए थे लेकिन आप वह लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार नहीं रहे हम वह जनता दल यूनाइटेड में शामिल होकर नीतीश के विधायक हो गए |

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

उन्होंने पहले से ही शायद प्लान बना रखा था कि हमें जदयू में शामिल होना है क्योंकि चुनाव जीतने के बाद बार-बार अशोक चौधरी से मिलना और वह नीतीश कुमार से भी मिलते थे मीडिया मीडिया पूछती भी थी तो वह इस बात पर इतना ध्यान नहीं देखा इग्नोर कर देते थे |

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

और हाल फिलहाल में हुए विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उन्होंने जदयू पार्टी के महेश्वर हजारी को वोट किया था जबकि उन्होंने पार्टी लाइन से अलग को वोट किया तो उसके बाद लोजपा ने उनको नोटिस किया कि उन पर कार्यवाही क्यों नहीं |

उन्होंने जो उपाध्यक्ष पद के लिए वोट किया था उससे पार्टी ने उनसे जवाब मांग रहा था ठीक कारण क्या था कि पार्टी से अलग बोट किए थे राजकुमार सिंह का कहना है कि कि उन्हें कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला था कि किसको वोट करें और किसको नहीं |

और उन्होंने बताया कि हमें स्पीकर पद के चुनाव के लिए बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा को मदद करने के लिए पार्टी की ओर से नोटिस मिली थी जबकि उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हमें कोई नोटिस नहीं मिली थी इसी बात से आहट होकर हमने पार्टी त्याग दी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...