Site icon First Bharatiya

करोड़पति चायवाला : जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं चंदू चायवाला उर्फ चंदन प्रभाकर जानकर हैरान हो जायेंगे आप

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 32

चंदन प्रभाकर एक बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियन हैं जो अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. चंदन ने अपने अलग-अलग किरदारों से टीवी दर्शकों को खूब हंसाया है.

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

अभिनेता कलर्स टीवी के कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से लोकप्रिय हुए. चंदन वर्तमान में सोनी टीवी पर प्रसारित ‘द कपिल शर्मा शो’ में अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं. शो में वह चंदू चायवाला, चड्ढा अंकल और राजू के किरदार निभाते हैं |

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

इस शो से चंदन न केवल भारत में लोकप्रिय हुए बल्कि विदेशों में भी उनकी कॉमेडी को पसंद जाता हैं, जिससे विदेशों में भी उनकी प्रसिद्धि बढ़ी हैं. उन्होंने कई देशों जैसे यूएसए, दुबई, यूके, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में कपिल शर्मा और पूरी टीम के साथ बहुत सारे शो किए हैं. इसके अलावा चंदन ने एक पंजाबी कॉमेडी शो लाफ्टर दा मास्टर भी बनाया है जो ईटीसी पंजाबी चैनल पर प्रसारित होता था |

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चन्दन प्रभाकर उर्फ चंदू चायवाले की कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ हैं. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत्र एक्टिंग और कॉमेडी हैं. अभिनेता ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड के लिए लगभग 6-7 लाख रूपए फीस लेते हैं.

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

चंदन वर्तमान में मुंबई के एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं. इसके आलावा उनके होमटाउन अमृतसर में भी उनका एक घर हैं. अभिनेता के हाल ही में एक लक्जरी कार बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 320डी खरीदी हैं |

प्रभाकर का जन्म एक हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ था. वह एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े जो हिंदू मान्यताओं में विश्वास करते हैं. वह भगवान गणेश के भक्त हैं. चंदन प्रभाकर की पढ़ाई पंजाब के अमृतसर में हुई.

Exit mobile version