Site icon First Bharatiya

प्रतिबंध : बिहार में लहलहाते खुले बालो पर रोक खुले बाल नहीं आ सकते कॉलेज

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 25

बिहार के भागल पुर में एक महिला कॉलेज में अजीबोगरीब ड्रेस कोड लागू किया गया है. जिसके बाद बवाल मचा हुआ है. नए ड्रेस कोड के अनुसार, छात्राओं के लहराते और खुले बालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

दरअसल, भागलपुर के एकमात्र महिला कॉलेज सुंदरवती महिला महाविद्यालय में इंटर ( सत्र 2021-23 ) की छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया गया है. नए ड्रेस कोड के अनुसार, खुले बालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यही नहीं, छात्राओं को कॉलेज परिसर के अंदर सेल्फी लेने पर भी मनाही है.

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

जारी फरमान

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

जारी ड्रेस कोड के अनुसार, छात्राओं को एक या दो चोटी बांधकर कॉलेज आना होगा. अगर किसी ने बाल खुले रखे तो उन्हें इस कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय ( एसएम कालेज ) की कमेटी ने यह निर्णय लिया है. जिसपर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रमन सिन्हा ने अंतिम रूप से मुहर भी लगा दिया है.

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

एसएम कॉलेज प्रशासन का जारी फरमान 12वीं कि छात्राओं के लिए नए ड्रेस कोड से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार, एसएम कॉलेज में 12वीं के तीनों संकाय यानी कि विज्ञान, वाणिज्य और कला में तकरीबन 1500 छात्राएं फिलहाल नामांकित हैं, जिसके लिए हाल ही में प्राचार्य प्रो. रमन सिन्हा ने कॉलेज का नया ड्रेस कोड तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था |

कमेटी ने नए सत्र में रॉयल ब्लू कुर्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, सफेद मोजा, काला जूता और बालों में दो या एक चोटी जबकि सर्दी के मौसम में रॉयल ब्लू ब्लेजर और कार्डिगन पहनने के लिए अनिवार्य कर दिया है. जारी निर्देश में साफ कहा गया है कि बिना ड्रेस कोड के महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा.

Exit mobile version