सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक महिला ASI नज़र आ रही हैं और वह DSP को सैल्यूट कर रही हैं। ये सिर्फ दो अधिकारियों की मुलाकात तस्वीर नहीं है, बल्कि तस्वीर में दिख रहे दोनों मां और बेटा हैं। मां गुजरात पुलिस में ASI के पद पर तैनात हैं | जब उसके बेटे ने dsp बनकर लौटा तो माँ को किया सलाम तो माँ ने भी वापस दी नम आँखे salute

तस्वीर में दिख रहे अधिकारी का नाम विशाल राबरी है। ये तस्वीर गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने शेयर की थी। अब ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दिनेश ने दोनों के बारे में जानकारी दी थी।

Also read: Success Story: मां दूसरों के खेतों में छीलते थे घास, बेटे ने लगातार 30 बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 31 वीं बार परीक्षा पास करे बने DSP, जानिए पूरी कहानी

तस्वीर साझा करते हुए दिनेश ने लिखा था, ‘एक ASI मां के लिए अपने डिप्टी एसपी बेटे, विशाल को देखने का इससे संतोषजनक क्षण और क्या हो सकता है। बेटा मां के सामने उसको वापस सलामी दे रहा है। ये सलामी मां के सालों की प्रतिबद्धता और समर्पित मातृत्व के साथ-साथ बहुत सारे प्यार से भरी है। GPSC इस तस्वीर को परफेक्ट मनाता है।’

हाल ही में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हुए विशाल के लिए भी ये गौरव की बात थी तो उन्होंने GPSC के चेयरमैन को तुरंत जवाब देते हुए लिखा था, ‘धन्यवाद सर। आपके स्नेहपूर्ण शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बहुत सारा श्रेय आपको भी जाता है सर। अगर एक साल में परीक्षा पूरी नहीं हुई होती, तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता।’

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...