24

समुद्र की दुनिया काफी रहस्यमई होती है. गहरे पानी के नीचे की दुनिया में कई तरह के जीव रहते हैं. इनमें से कुछ के बारे में तो आजतक लोगों को जानकारी भी नहीं थी. अचानक ही ये जीव लोगों के सामने आकर उन्हें हैरान कर देते हैं. सोशल मीडिया में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले दो दोस्तों ने अपने जाल में फंसी मछली की तस्वीर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. दोस्तों के जाल में 10 किलो की सुनहरी मछली (10 kg Fish Captured in Net) फंसी, जिसे देख लोग हैरान रह गए.

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

जानकारी के लिए बता दफे की ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ब्रेट मथवन (Brett Methven) अपने दोस्त के साथ इस महीने मछली पकड़ने गए थे. दोनों ही प्रोफेशनल मछुआरे हैं. दोनों ने गहरे समुद्र में जाल फेंका था. उन्हें उम्मीद थी कि गहरे समुद्र में कई मछलियां फंसेगी. लेकिन जब उन्होंने जाल निकाला तो अंदर एक चमकीली चीज देख हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि ये 10 किलो की मछली बाकी मछलियों से अलग दिखाई दे रही थी. इसके बाद दोनों ने इसकी फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया अपलोड कर दिया. वहां से ये वायरल हो गया.

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

देखते ही खुला रह गया मुंह
महीने की शुरआत में ही ब्रेट अपने दोस्त ब्रैड के साथ मछली पकड़ने गया था. मछली को जाल में देखते ही दोनों हैरान रह गए. दोनों ने इसका वीडियो बनाया और उसे यूट्यूब पर अपलोड किया. इसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. ये मछली 10 किलो की थी. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मछली के बारे कई सारी जानकारियां दी. एक शख्स ने इसका साइंटिफिक नाम बताया. इसे Megagoldenfishasaurous नाम से बुलाया जाता है.

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

Also read: सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा भागलपुर से नई दिल्ली के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने समय-सारणी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...