कर्क रेखा गुजरने के साथ सर्किल का क्षेत्र बना हुआ है| बिहार में नमी प्रवेश कर रही है | और 18 अगस्त तक बिहार के अधिकतर हिस्से में 7 से 43 एमएम तक बारिश होने की पूर्वानुमान लगाया गया है | पटना, गया, शेखपुरा, समस्तीपुर पूर्णिया गोपालगंज सहित 26 जिलों में तेज हवा, वज्रपात के साथ बारिश होने के आसार हैं।

बिहार में 2 दिन पहले शुक्रवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान ३४.५ डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4डिग्री है| सेल्सियस दर्ज किया गया है| दिन में गर्मी के बाद बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है | बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 14 जिलों में दिखाई दे रहा है। 

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जिससे उमसभरी गर्मी का एहसास हो रहा है। इस दौरान उष्मा आसमान की तरफ शिफ्ट हो रही है। काफी ऊंचाई पर जाने के बाद वे वाष्प में बदल जा रही है। और कपासी बादलों का निर्माण हो रहा है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...