Screenshot 20210805 201610 01

देश के गुजरात राज्य के भावनगर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 1 साल की बच्ची ने खेल खेल में अपने सिर में प्रेशर कुकर फंसा लिया इसके बाद परिजनों के होश उड़ गये इसके बाद परिजनों ने बच्चे के सिर से प्रेशर कुकर निकालने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन नाकाम ही हाथ लगी.

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

वही दूसरी ओर बच्चे का सिर प्रेशर कुकर में फंसने के कारण बच्चे की हालत भी गंभीर होती जा रही थी ऐसे में परिजन बच्ची को उसी अवस्था में अन्न फानन में हॉस्पिटल लेकर पहुच गए और हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे के मुंह पर ऑक्सीजन माक्स लगा कर प्रेशर कुकर को काटना पड़ा और जिसके बाद बच्चे का सिर कुकर से बहार निकला.

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

दरअसल में बच्चो को सबसे मनपसन्द खेल खेला लुका छुपी होता है इसी लुका चुप्पी के खेल को खेलने की कीमत बच्चे को हॉस्पिटल जाकर चुकानी पड़ी थी जिस बच्ची का सिर कुकर में फंसा उसका नाम प्रियांशी बताया गया है सूत्रों के मुताबिक मिली जानकरी ये मामला भावनगर के चिल्ला स्टेट का बताया गया है.

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

दरअसल जब परिजनों द्वारा बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर हालत देखि तो डॉक्टर हैरान रह गये इसके बाद हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों ने बच्चे की दुर्दशा की हकीकत डॉक्टरों को बताई इसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची को एडमिट किया और बच्चे के मुँह पर ऑक्सीजन माक्स लगाया ताकि बच्चे को सांस लेने में आसानी रहे डॉक्टर केे काफी मस्सकत करने केे बावजूद भी बच्चे का सिर प्रेशर कुकर से नहीं निकला.

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

आखिरकार प्रेशर कुकर में सिर इस कदर फंस चूका था की उसे निकलना आसान नहीं था इसे निकलने के लिए काटना पड़ा जिसके लिए उन्होंने किसी बर्तन काटने वाले व्यक्ति को अस्पाल बुलाया उसने बच्चे की गंभीर अवस्था को देखा और अवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रेशर कुकर को धीरे-धीरे काटना शुरू किया लगभग 45 मिनट में बर्तन काटने वाले ने गंभीर अवस्था में बड़ी मशक्कत से प्रेशर कुकर को काटा जिसके बाद बच्चे का सिर प्रेशर कुकर से सावधानीपूर्वक निकाला गया,

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...