भागलपुर में मुख्य सड़क निर्माण को मंजूरी मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 के दोगच्छी से जीरोमाइल तक सड़क निर्माण को मंजूरी मिल गई है। करीब नौ करोड़ की लागत बनने जा रहे सड़क का निर्माण की जिम्मेदारी PWD की है। सड़क निर्माण का ठेका जल्द ही एजेंसी तय कर लेगा।

नौ महीने में सड़क को बनाकर तैयार करना है। सड़क के निर्माण के लिए PWD द्वारा टेंडर निकाला जा चूका है। कहा जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहने की स्थिति में दुर्गापूजा से पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

पिछले वर्ष घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच अंदरपास बनाने को मंजूरी भी मिली थी। वहीं शहर में चार स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया था। इन सभी कार्यों को फिर से एक्शन प्लान में सम्मिलित किया गया है।

जानकारी के अनुसार अंडरपास और फुटओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। बरारी में सुंदर वन के पास फुटओवर ब्रिज बनाया जायेगा। इसके अलावा जेल रोड में सरकारी स्कूल, कजरैली रोड में दाउदवाट एवं हंसडीहा रोड में गणेशपुर के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...