इस संसार में केवल माता-पिता ही ऐसे इंसान होते हैं जिनकी तहे दिल से यह इच्छा होती है कि उनके बच्चे आगे जाकर ना सिर्फ़ सफल हों, बल्कि वे उनसे भी आगे बढ़े। ऐसा कई बार हुआ है, जब हमें देखने या सुनने को मिलता है कि बच्चे परिश्रम करके अपने माता पिता से भी आगे बढ़ जाते हैं। चाहे कोई भी पिता क्यों न हो, हर कोई अत्यंत ख़ुशी और गर्व का अनुभव करेगा, जब उनके बच्चे उनसे भी आगे बढ़ें।

कुछ ऐसे ही एक पिता हैं श्याम सुंदर, जो आंध्र प्रदेश पुलिस में CI के पद पर कार्यरत हैं। 3 जनवरी का दिन श्याम सुंदर के लिए उनके जीवन का सबसे अच्छा दिन था और यह दिन श्याम सुंदर को हमेशा याद रहेगा।

Also read: Success Story: मां दूसरों के खेतों में छीलते थे घास, बेटे ने लगातार 30 बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 31 वीं बार परीक्षा पास करे बने DSP, जानिए पूरी कहानी

असल में आंधप्रदेश पुलिस द्वारा 3 जनवरी 2021 के दिन तिरुपति में ‘पुलिस ड्यूटी मीट 2021‘ का आयोजन करवाया गया था। इस मीट का उद्घाटन DGP गौतम सवांग द्वारा हुआ था। जब इस कार्यक्रम में सबके सामने CI श्याम सुंदर ने अपनी सीनियर ऑफिसर DSP बेटी को ‘नमस्ते मैडम‘ बोला और सैल्यूट किया तो इन पिता को कितनी ख़ुशी महसूस हुई होगी यह हम शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते।

फिर आंध्र प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा को, जिसमें में एक पिता अपनी DSP बिटिया को सैल्यूट कर रहा है। वैसे तो ऐसी फोटोज़ काफ़ी कम देखने को मिलती है, जिसमें एक पुलिस पिता अपनी ऑफिसर बेटी सलामी दे। सैल्यूट देते समय पिता के चेहरे पर अत्यंत ख़ुशी झलक रही थी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...