qq

बिहार में कई महीने से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन करीब करीब बंद था जिस वजह से बिहार के लोगो को आने जाने में परिसानियो का सामना करना परता है लेकिन इसी को  देखते हुए अब राजधानी पटना से गया सहित कई रेलवे स्टशन से एक अगस्त से ट्रेनों का परिचानल शुरू किया जायेगा बताया जा रहा  है की करीब करीब 12 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सुरु किया जायेगा  आपको बता दू की इसको लेकर पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी भी साझा की है ।

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

View Post

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

इन ट्रेनों का होगा परिचालन यह होगा सेडुअल  जिन 12 जोरि ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा उसमे से जारी संख्या  03611 पटना-सासाराम पैसेंजर हर रोज़ पटना से 15:15 बजे खुलकर  20:20 बजे सासाराम पहुंचेगी इसके साथ साथ ट्रेन संख्या  03612 जो सासाराम से पटना पैसेंजर सासाराम से 06:05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11:30 बजे पटना पहुंचेगी एक अगस्त से 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर सिंदरी टाउन से 08:40 बजे, 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर धनबाद से 06:50 बजे व 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर डेहरी ऑन सोन से 18:45 बजे खुलेगी

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

इसके साथ ट्रैन संख्या 03343 जो  गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार करते हुए एक अगस्त से इसका परिचालन चोपन तक किया जायेगा वही यह  गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल 05:30 बजे खुलेगी इसके साथ ट्रेन संख्या 03311 जो बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर दो अगस्त से बरवाडीह से 05:10 बजे खुलेगी.

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

03344 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर दो अगस्त से चोपन से 07:25 बजे खुलेगी इसके साथ साथ ट्रेन संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर गया से 15:00 बजे, 03628 गया-किऊल पैसेंजर गया से 19:30 बजे पहुंचेगी इसके साथ साथ ट्रेन संख्या  03615 जो जमालपुर-गया के बिछे चलती है जो पैसेंजर ट्रेन है वह  दो अगस्त से जमालपुर से 08:15 बजे घुलेगी इसके साथ साथ ट्रेन संख्या  03627 किऊल-गया पैसेंजर दो अगस्त से प्रतिदिन किऊल से 05:45 बजे खुलेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...