Overview:
* मानसून का आगमन ने बिहार में बारिश से मचाया तहलका
* आज बिहार के 24 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
* पटना IMD का 24 जिलों में औरेंज अलर्ट है जारी
Bihar Weather Today: बिहार में मानसून का आगमन होते ही पुरे बिहार का मौसम सुहाना हो गया जिन हाँ दोस्तों बिहार में 17 जून को मानसून प्रवेश किया है. हालाकिं इस तारीख से पहले लोगों को उमस भारी गर्मी बहुत सता रही थी. मगर अब बिहार में मानसून का आगमन से पुरे बिहार में अच्छी – खासी वर्षा देखने को मिल रही है. बारिश के साथ – साथ ठंडी – ठंडी हवाएं भी बह रही है जिससे बिहार के लोगों को काफी ज्यादा आनंद भी महसूस हो रहा है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार आज भी बिहार के अधिकांश जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. जानकारी के लिए आपको बता दे की आज बिहार के राजधानी पटना सहित 24 जिलों में तेज आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ – साथ मुश्लाधार बारिश होने की संभावना पटना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. वही आज इन सभी जिलों में आंधी – तूफान और मुश्लाधार बारिश को लेकर पटना IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.
आज 19 जून को बिहार के जिन 19 जिलों में आंधी – तूफान के साथ मुश्लाधार बारिश होगी उन 19 जिलों के लिस्ट में बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर जिला शामिल है. वहीं बारिश के दौरान इन सभी जिलों में आंधी की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.
Bihar Weather Today: जबकि आज पश्चिम चंपारण, गया और नवादा जिलों में भारी बारिश की संभावना है. हालाकिं आज इन सभी जिलों के आलावा अन्य अधिकांश जिलों में भी आज का मौसम सुहाना रहेगा. अधिकांश जिलों में आज सुबह से ही आसमान में बदल छाए हुए रहेंगे और हमेशा 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलती रहेगी जिससे इन सभी इलाकों में भी आज का मौसम सुहाना रहेगा. पटना आईएमडी के अनुसार इस बार मानसून के मौसम में सामान्य से 11% अधिक बारिश होने की संभावना है.